हाजीपुर. सदर थाना क्षेत्र के महुआ मोड़ के समीप से शुक्रवार को दोपहर बाइक सवार तीन बदमाशों ने सीएमएस कंपनी के कलेक्शन एजेंट से पिस्टल के बल पर आठ लाख रुपये लूट लिया. इधर घटना के बाद जबतक लोग जुटते बाइक सवार बदमाश रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गया. युवक ने घटना की सूचना सदर थाने की पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची सदर थाने की पुलिस युवक के पूछताछ के बाद मामले की छानबीन में जुट गयी.
इस संबंध में करताहां थाना क्षेत्र के घटारो गांव निवासी राजीव कुमार ने सदर थाना पहुंच कर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. दिये गये आवेदन में बताया कि वह सीएमएस कंपनी कलेक्शन एजेंट का काम करता है. काजीपुर थाना क्षेत्र के धोबघट्टी स्थित फ्लिपकार्ट मदर हब से चार लाख रुपये कलेक्शन कर बाइक से सदर थाना क्षेत्र के महुआ मोड़ स्थित फ्लिपकार्ट से चार लाख रुपये कलेक्शन कर हाजीपुर केनरा बैंक में पैसा जाम करने जा रहा था. उसी दौरान सदर थाना क्षेत्र के महुआ मोड के समीप बाइक सवार तीन बदमाशोें ने कलेक्शन एजेंट की बाइक ओवरटेक कर रोक दिया. जबतक वह कुछ समझ पाता एक बदमाश ने उसके सर पर पिस्टल तान दिया और उसके पास से रुपये से भरा बैंक और बाइक की चाभी छिन कर फरार हो गये. इधर घटना के बाद आसपास के लोग जुट गये. युवक ने घटना की सूचना सदर थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही सदर थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गयी.
क्या कहते है पदाधिकारी
सदर थाना क्षेत्र के महुआ मोड़ के समीप युवक के साथ लूट की घटना की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर युवक से पूछताछ के बाद मामले की छानबीन में जुट गयी है. घटना को लेकर युवक ने थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
यशोदा नंद पांडेय, सदर थानाध्यक्ष
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी