26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले के 3 लाख 98 हजार 987 पेंशनधारियों के बैंक में 43 करोड़ 88 लाख 85 हजार सात सौ रुपये हस्तांतरित

जिला में सामाजिक सुरक्षा के कुल तीन लाख 98 हजार 987 पेंशनधारियों को शुक्रवार के दिन कुल 43 करोड़ 88 लाख 85 हजार सात सौ रुपये बैंक खाते और डीबीटी के माध्यम से जून माह की पेंशन राशि अंतरित की गयी.

हाजीपुर. जिला में सामाजिक सुरक्षा के कुल तीन लाख 98 हजार 987 पेंशनधारियों को शुक्रवार के दिन कुल 43 करोड़ 88 लाख 85 हजार सात सौ रुपये बैंक खाते और डीबीटी के माध्यम से जून माह की पेंशन राशि अंतरित की गयी. बीका में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार के उर्जा मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री बिजेंद्र यादव ने की. वृहद कार्यक्रम को वर्चुअल मोड में मुख्यमंत्री के द्वारा संबोधित किया गया. जिसको टीवी, लैपटॉप, टैबलेट अथवा अन्य स्क्रीन के माध्यम से जिला के शत-प्रतिशत लाभुकों ने सुना व देखा. बीका में आयोजित कार्यक्रम के साथ ही सभी स्थलों पर प्रतिनियुक्त नोडल पदाधिकारी व कर्मी शत-प्रतिशत उपस्थित होकर कार्यक्रम को ससमय संपन्न करवाया. आम लोगों में पेंशन की राशि चार सौ रुपये से बढ़कर 11 सौ रुपये बढ़ने पर काफी खुशी है.

बीका सभागार में आयोजित जिलास्तरीय समारोह में मंत्री बिजेंद्र यादव ने कहा कि हम जब भी क्षेत्र या कहीं भी कार्यक्रम में जाते थे, तो वृद्धजनों की मांग रहती थी कि वृद्धापेंशन को बढ़ाया जाये. मुख्यमंत्री ने निर्णय लिया और इसकी राशि को लगभग तीन गुणा करने का काम किया गया. इसे लेकर वृद्धजनों, दिव्यांगजनों और अन्य पेंशनधारियों में खुशी है. बिहार एक ऐसा राज्य है, जिस राज्य में बीपीएल के साथ एपीएल के लोगों को भी राज्य योजना से वृद्धापेंशन का लाभ मिलता है.

कार्यक्रम में अपने संबोधन के क्रम में डीएम वर्षा सिंह ने कहा कि बिहार सरकार की नीति न्याय के साथ विकास पर आधारित है, जिसका उद्देश्य समाज के प्रत्येक वर्ग को न्यायसंगत और समान अवसर प्रदान करना है. सरकार की प्रतिबद्वता है कि विकास का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे. जिसका उद्देश्य राज्य सरकार द्वारा विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं का क्रियान्वयन करना है, जिनका लक्ष्य समाज के कमजोर वर्गों को सहायता और संबल देना है ताकि उनके आत्मसम्मान में वृद्वि हो एवं उन्हें गरिमापूर्ण जीवन जीने का अवसर मिले. उपस्थित लोगों से डीएम ने कहा कि राज्य सरकार आपके सामाजिक और आर्थिक सशक्तीकरण के लिए निरंतर प्रयासरत है. सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर प्रदान करना केवल सरकार की ही जिम्मेदारी नहीं बल्कि हम सबका नैतिक कर्तव्य भी है. इसी क्रम में सरकार ने वृद्ध, विधवा एवं दिव्यांगजनों को दी जा रही पेंशन की राशि को जून से 400 रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 1100 रुपये प्रतिमाह करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है और आज राज्य के सभी पेंशनधारियों को बढ़ी हुई राशि का हस्तांतरण सीधे उनके बैंक खाते में किया जा रहा है. इसका लाभ जिले के कुल 03 लाख 98 हजार 987 पेंशनधारियों को होगा. डीएम द्वारा इस अवसर पर सभी पेंशनधारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उम्मीद है कि इससे आप सभी के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आयेगा.

मालूम हो कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत वैशाली जिला में कुल तीन लाख 98 हजार 987 लाभार्थियों को कुल 43 करोड़ 88 लाख 85 हजार 700 रुपये भुगतान किया गया. जिसमें मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के अंतर्गत 01 लाख 49 हजार 858 लाभार्थियों को कुल 16 करोड़ 48 लाख 43 हजार 800 रुपये, बिहार निशक्तता पेंशन योजना के तहत 24 हजार 586 लाभार्थियों को 02 करोड़ 70 लाख 44 हजार 600 रुपये, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 23 हजार 089 लाभार्थियों को 02 करोड़ 53 लाख 97 हजार 900 रुपये, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय नि:शक्तता पेंशन के तहत 02 हजार 544 लाभार्थियों को 27 लाख 98 हजार 400 रुपये, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के तहत 24 हजार 658 लाभार्थियों को 02 करोड़ 71 लाख 23 हजार 800 रुपये, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 01 लाख 74 हजार 252 लाभार्थियों को 19 करोड़ 16 लाख 77 हजार 200 रुपये डीबीटी के माध्यम से भुगतान किया गया. इसे लेकर लाभार्थी किसी भी प्रकार की सहायता या सूचना के लिए जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 6202658839 पर संपर्क कर सकते हैं. इस कार्यक्रम में एसपी ललित मोहन शर्मा, एडीएम संजय कुमार, डीडीसी कुंदन कुमार सहित कई अधिकारी, पदाधिकारी और लाभुक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel