हाजीपुर. संत कबीर की जयंती पर उन्हें श्रद्धा से याद किया गया और उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि संत शिरोमणि कबीर दास एक महान समाजसुधारक थे, जिन्होंने सामाजिक कुरीतियों पर करारा प्रहार किया. उन्होंने लोगों की चेतना जगायी और पाखंड व कुरीतियों के खिलाफ संघर्ष किया. संत कबीर के विचारों और उनके बताये मार्ग पर चलकर ही समतामूलक समाज का निर्माण किया जा सकता है. जन चेतना मंच की ओर से शहर की समता कॉलोनी में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता आध्यात्मिक चिंतक डॉ अशोक भाई ने की. संचालन जयचंद्र सिंह ने किया. मौके पर राजीव रंजन, सुनील कुमार, कमलदीप आदि ने विचार रखे. नगर के रामभद्र, रामचौरा में साहब रामबाबू भगत के आवासीय परिसर में बुधवार को कबीर प्राकट्य दिवस समारोह आयोजित हुआ. इसमें संत कबीर के सैकड़ों अनुयायी शामिल हुए. कार्यक्रम में माइल, बिदुपुर के आचार्य सुनील साहब ने कबीर के विचारों पर प्रकाश डाला. उस दौर की सामाजिक परिस्थितियों का जिक्र करते हुए कहा कि आज फिर जब मानव से मानव की दूरी बढ़ रही है. लोगों के बीच धर्म, संप्रदाय और जाति का जहर फैल रहा है, तब कबीर साहब की वाणी को जन-जन तक ले जाने की जरूरत है. राकेश साहब, अमरजीत साहब, पटना के संजय साहब, लाल साहब, सोना दासी, रामबाबू साहब आदि ने बातें रखीं. मौके पर सुदर्शन साहब, हजारी साहब, राजगीर गोसाई, रामप्रवेश भगत, अरविंद भगत, लखन भगत, कपिलदेव भगत आदि ने भजन-कीर्तन की प्रस्तुति कर भक्ति की सरिता बहायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है