सराय. सराय में फ्लाइओवर बनने से जहां आने-जाने में लोगों को सुविधा हुई, वहीं बाजार में लगने वाले जाम से भी छुटकार मिल गया है. पटना से मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी होते हुए उत्तर बिहार जाने वाली गाड़ियां बिना रुकावट पुल से होकर निकल जाती है. लेकिन सीढ़ी नहीं होने के कारण पुल पर स्थानीय लोगों का आवागमन कम होने से बदमाशों का अड्डा बन चुका है. बदमाश अधिकतर बाइक सवार राहगीर को अपना निशाना बनाकर लूटपाट करते है. हालांकि, पुलिस की गश्ती वाहन पुल से होकर गुजरती है. फिर भी बदमाश मौका देखकर अपनी हाथ सफाई कर लेते है. वहीं, लिंक रोड पर बरसात के समय पानी जमा हो जाता है, जिससे स्थानीय लोगों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. मालूम हो कि पुल पर लाइट की व्यवस्था भी सुचारू है. रात के समय पुल दुधिया रोशनी से नहाया रहता है. लेकिन स्थानीय लोगों के कम आवागमन के कारण सूना-सूना रहता है. पुल पर किसी भी प्रकार की घटना होने पर स्थानीय लोगों को काफी समय लग जता है. लोगों को करीब आधा किलोमीटर की दूरी तय कर पुल पर पहुंचना पड़ता है. दुर्घटना या छिनतई होने पर शोर शराबा सुनकर जब तक लोग पहुंचते है आरोपित फरार हाे जाता है. जिससे रात के समय बाइक सवार को पुल से गुजरने में घटना की आशंका बनी रहती है.
अंडरपास में दुकानदारों ने जमाया कब्जा
सराय बाजार से लालगंज और महुआ जाने, स्टेशन और हाट जाने की सुविधा के लिए बना अंडर पास पर इन दिनों फुटपाथी दुकानदारों ने कब्जा जमा लिया है. वहीं दूसरी ओर ऑटो चालक अपनी ऑटो खड़ी कर पैसेंजर का इंतजार करते है. जिससे राहगीरों को भी काफी परेशानी होती है. त्योहारों के समय और रैक प्वाइंट से लोड होकर गुजरने वाली ट्रकों के कारण अंडर पास के समीप जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. वहीं लिंक रोड में पानी जमा होने के कारण बरसात के दिनों में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.सीढ़ी नहीं होने से होती है परेशानी
पुल की ऊंचाई अधिक होने और ऊपर जाने के लिए सीढ़ी नही रहने के कारण स्थानीय लोगों का पुल पर आवागमन न के बराबर हैं. जिसका फायदा उठाकर बदमाश बाइक सवार से मोबाइल, बाइक और रुपये छीन लेते है. पीड़ित जब तक शोरगुल मचाता है, तब तक काफी देर हो चुकी होती है. शोर शराबा सुनकर स्थानीय लोगों को पुल पर जाने में काफी समय लग जाता है. पुल पर जाने के लिए लोगों को दोनों ओर करीब आधा किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है. हालांकि कुछ घटनाओं के बाद हरकत में आई पुलिस ने गश्ती बढ़ा दी है. जिसके कारण हाल दिनों में छिनतई की घटनाओं में थोड़ी कमी आई है.
क्या कहते है लोग
पीएनबी बैंक के समीप लिंक रोड में वर्षा के समय बरसात का जमा होने से दुकानदार सहित राहगीरों को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता हैंनीतीश कुशवाहा
, व्यवसायीएनएचएआई द्वारा पुल के दोनों तरफ लाइटिंग की व्यवस्था की गयी हैं. पुल की ऊंचाई अधिक होने और सीढ़ी नहीं रहने के कारण स्थानीय लोगों का पुल कम आना जाना होता है.धर्मेंद्र कुमार सिंह
, दुकानदारओवरब्रिज बनने से पटना से मुजफ्फरपुर की ओर आने जाने वाले लोगों को काफी सहूलियत हुई हैं. सूरज चौक अंडरपास में फुटपाथी दुकानदारों ने कब्जा जमा लिया है. जिससे सड़क संकीर्ण हो गयी है. स्थानीय लोगों के लिए जाम की समस्या बनी रहती है.प्रभाष गुप्ता,
समाजसेवीपुल बना पर सीढ़ी नहीं बनने से स्थानीय लोग पुल पर जाने से कतराते है. क्योंकि लोगों को काफी दूरी तय कर पुल पर चढ़ना पड़ता है. स्थानीय लोगों को आवागमन कम देख बदमाश राहगीरों को अपना निशाना बनाते है.पंकज कुमार राय
, ग्रामीणडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है