लालगंज. वैशाली प्रखंड के मंसूरचक नवादा गांव स्थित सीएसपी में बुधवार को स्टेट बैंक की स्थापना दिवस बैंक दिवस के रूप में मनाया गया. इस दौरान लोगों को बैंकिंग योजनाओं की बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. जिला समन्वयक संजय कुमार, जीविका दीदी संजू कुमारी एवं सीएसपी संचालक अभय कुमार ने संयुक्त रूप से केक काटकर बैंक दिवस मनाया. कैंप लगाकर लोगों को जानकारी दी गयी. उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिला समन्वयक संजय कुमार ने कहा कि स्टेट बैंक के स्थापना दिवस को बैंक दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस अवसर पर कैंप लगाकर लोगों को खाता संचालन की जानकारी, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. बताया गया कि वरीय अधिकारियों से मिले निर्देश पर 21 जुलाई तक सभी सीएसपी के माध्यम से कैम्प का आयोजन कर या घर-घर संपर्क कर सभी निष्क्रिय खाता को सक्रिय कराने का लक्ष्य रखा गया हैं. इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्राहक व ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है