लालगंज
. सिरसा रामराय स्थित श्री महाराज सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय के परिसर में लालगंज विधायक संजय कुमार सिंह ने बिहार राज्य शैक्षणिक आधार भूत संरचना प्लस विद्यालय के भवन का शिलान्यास किया. पूर्व में यह विद्यालय भवन करताहां बुजुर्ग में बनने को था, लेकिन वहां जमीन उपलब्ध न होने के कारण, जिला शिक्षा पदाधिकारी बीरेंद्र नारायण सिंह के अवलोकन पर प्राचार्य शोभा कुमारी के प्रयास एवं स्थानीय विधायक संजय कुमार सिंह की अनुशंसा पर इस विद्यालय को जमीन उपलब्ध हुई. लगभग 01 करोड़ 94 लाख रुपये की लागत से विद्यालय भवन, बच्चों के पठन पाठन के लिए बनेगा. इस भवन के निर्माण से इंटर की पढ़ाई में कोई बाधा नहीं आएगी. भवन का निर्माण कार्य जेइ लालगंज विनोद कुमार के निर्देशन में किया जाना है. विद्यालय को बनने के पूर्व जीर्ण-शीर्ण पुराने भवन को नियमानुसार तोड़कर भूमि उपलब्ध कराई गई है. शिलान्यास के अवसर पर सभी शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारियों सहित भूवन सिंह, अनिष कुमार, अनिल सिंह, अनिल कुमार सिंह, अनुज कुमार, रविन्द्र गुप्ता आदि दर्जनों अभिभावक मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है