21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hajipur News: राजस्व कर्मचारी के ऑफिस में छापेमारी, लाखों रुपये नकद और दस्तावेज जब्त, तीन हिरासत में

Hajipur News: एसडीओ रामबाबू बैठा ने बताया कि सूचना मिली थी कि राजस्व कर्मचारी अवधेश कुमार नगर परिषद कार्यालय के बजाय किराये के मकान में अपना कार्यालय चला रहा है. आम जनता उन्हें सरकारी कार्यालय में ढूंढती थी, जबकि वह संजय सिंह के घर बैठकर दाखिल-खारिज और अन्य भूमि संबंधी कार्य कर रहे थे.

Hajipur News: लालगंज में राजस्व कर्मचारी के निजी ऑफिस पर हाजीपुर सदर एसडीओ की छापेमारी में लाखों रुपये नकद, जमीन संबंधित दस्तावेज, कई मोबाइल और लैपटॉप को जब्त किया गया है. इस मामले में आरोपित राजस्व कर्मचारी समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. जब्त किये गये मोबाइल की जांच में कई चैट भी मिले हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Whatsapp Image 2025 03 26 At 7.58.37 Pm
बरामद कैश

क्या-क्या बरामद हुआ

लालगंज के एक राजस्व कर्मचारी के लिए विरुद्ध जिला प्रशासन को अनियमितता और गड़बड़ी की शिकायत मिली थी. इसके बाद डीएम यशपाल मीणा के निर्देश पर बुधवार को सदर एसडीओ रामबाबू बैठा ने लालगंज थाना क्षेत्र के रेपुरा सिट्ठा में राजस्व कर्मचारी अवधेश कुमार के किराये के आवास पर छापेमारी की. वहां मकान मालिक संजय सिंह के कमरे में वह अवैध रूप से अपना निजी कार्यालय चला रहा था. छापेमारी में तीन लाख आठ हजार चार सौ रुपये, जमीन संबंधी दस्तावेज और कई मोबाइल बरामद किये गये.

Whatsapp Image 2025 03 26 At 7.58.36 Pm
छापेमारी के दौरान की तस्वीर

इसे भी पढ़ें: बिहार दौरे से पहले लालू यादव के सांसद से मिले अमित शाह, बंद कमरे में किस मुद्दे पर हुई बात

छापेमारी में कौन-कौन शामिल

छापेमारी के दौरान राजस्व कर्मचारी अवधेश कुमार सहित दो अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया. घर में जमीन संबंधी कई अहम दस्तावेज भी मिले, जिससे अनियमितता की पुष्टि होती है. बताया जाता है कि राजस्व कर्मचारी लालगंज नगर परिषद क्षेत्र के अलावा लालगंज प्रखंड की बसंता जहानाबाद और सररिया पंचायत के प्रभार में है. छापेमारी के दौरान लालगंज के प्रभारी थानाध्यक्ष प्रशिक्षु आईपीएस शैलजा, एसडीपीओ गोपाल मंडल, सर्किल इंस्पेक्टर कृष्णानंद झा, बीडीओ नीलम कुमारी, सीओ स्मृति साहनी के नेतृत्व में काफी संख्या में पुलिस बल शामिल थे.

इसे भी पढ़ें:31 मार्च तक जमा कर लें यह फॉर्म, नहीं तो चली जाएगी जमीन! जानें क्या है पूरा माजरा

जांच जारी

एसडीओ रामबाबू बैठा ने बताया कि नकद रुपये, दस्तावेज, मोबाइल और लैपटॉप को जब्त किया गया है. इसकी जांच की जा रही है. हिरासत में लिए गये तीनों आरोपितों से पूछताछ की जा रही है और अवैध कार्यों में शामिल अन्य लोगों की पहचान के लिए जांच जारी है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel