हाजीपुर. वरिष्ठ नागरिक सेवा संघ की बैठक में वार्षिक आमसभा की तैयारी पर चर्चा की गयी. स्थानीय एसडीओ रोड स्थित कार्यालय परिसर में बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष वरीय अधिवक्ता प्रभात कुमार ने की. संचालन करते हुए साहित्य सचिव रवींद्र कुमार रतन ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक अतीत से जुड़ने की कड़ी और भविष्य के मार्गदर्शक होते हैं. उनका सम्मान होना चाहिए, किसी स्तर पर उनकी उपेक्षा नहीं होनी चाहिए. संयुक्त सचिव गोविंद कांत वर्मा ने बैठक के एजेंडे की चर्चा करते हुए वार्षिक आम सभा की तिथि एवं आय-व्यय पर विचार करने की बात कही. महासचिव नागेंद्र प्रसाद राय, कमल किशोर, पुरुषोत्तम किशोर, ओमप्रकाश साह, राज कुमार श्रीवास्तव, मनोज कुमार आदि ने विचार रखते हुए संघ के सदस्यों की संख्या बढाने और वार्षिक आमसभा में अधिक से अधिक सदस्यों की उपस्थिति पर बल दिया. अध्यक्षीय संबोधन में प्रभात कुमार ने कहा कि अच्छे काम करने वालों को सम्मानित करने से उनका मनोबल बढता है. अध्यक्ष ने 11 मई, रविवार को आम सभा आयोजित होने की घोषणा की. मौके पर मिथिलेश कुमार सिन्हा, राजेश्वर प्रसाद सिंह, विपिन कुमार, त्रिलोकी राय, कामेंद्र कुमार श्रीवास्तव, सुरेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है