22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. लूट के विरोध में व्यवसायियों ने अनिश्चितकालीन के लिए बंद की दुकानें

गोरौल चौक के न्यू मार्केट स्थित ज्वेलरी की दुकान में हुई लूट की घटना को 48 घंटे बीत जाने के बावजूद पुलिस अब तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है, जिससे व्यवसायियों में रोष व्याप्त है

गोरौल. गोरौल चौक के न्यू मार्केट स्थित ज्वेलरी की दुकान में हुई लूट की घटना को 48 घंटे बीत जाने के बावजूद पुलिस अब तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है, जिससे व्यवसायियों में रोष व्याप्त है. इसके विरोध में रविवार को स्वर्ण व्यवसायी संघ के आह्वान पर गोरौल चौक न्यू मार्केट सहित आसपास के सभी चौक के व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे. गोरौल चौक, न्यू मार्केट, गंजहाट भटौलीया हरसेर, स्टेशन रोड सहित क्षेत्र की लगभग 450 बड़ी और छोटी दुकानों ने बंद में हिस्सा लिया. स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष श्याम साह ने जानकारी दी कि रविवार की इस बंदी से व्यापारियों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है, लेकिन जब तक लूट कांड में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. इन्होंने कहा कि सोमवार को भी गोरौल बाजार, कर्पूरी चौक, महमदपुर और गोढ़िया के व्यापारी बंद का समर्थन करेंगे. इसके बाद आंदोलन को और तेज किया जाएगा. पुलिस अगर जल्द से जल्द अपराधियो को नहीं पकड़ती है, तो आंदोलन में राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम करने की रणनीति अपनाई जाएगी.

व्यापारियों ने धरना भी दिया

धरना स्थल पर स्वर्ण व्यवसायी संघ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष कृष्ण भगवान सोनी पहुंचे, इस दौरान इन्होंने कहा कि व्यवसायी आज त्रस्त है. पुलिस सुनने को तैयार नही है. भीड़ भाड़ वाले इलाके में थाने से महज कुछ दूरी पर घटना घटती है. पुलिस अबतक हाथ पर हाथ धरे बैठी है. धरना स्थल पर व्यवसायियों के प्रदेश अध्यक्ष कृष्णा भगवान सोनी ने स्थानीय व्यवसायी ददन कुमार, रामसागर चौधरी, अमर नाथ, नरेश प्रसाद साह, कन्हैया लाल साह, प्रमोद साह, रवि कुमार, ललन कुमार, रमेश कुमार ,संजय साह,मनोज कुमार , बजरंगी साह ,धर्मराज साह सहित अन्य की उपस्थित में एक मांग पत्र स्थानीय विधायक सिद्धार्थ पटेल को सौंपा. स्वर्णकार संघ की ओर से दिए मांग पत्र में लूट कांड में शामिल अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी, व्यापारियों की सुरक्षा की गारंटी और बाजार एवं चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने जैसी मांगें शामिल थीं, जिसके बाद विधायक ने अपने मद से सीसीटीवी कैमरा लगाने का आश्वासन दिया. साथ ही पुलिस पदाधिकारी को बुलाकर व्यवसायियों के समक्ष आवश्यक निर्देश भी दिया. धरना स्थल पर पूर्व मंत्री वीणा शाही, अजय कुशवाहा सहित अन्य लोग भी पहुंचे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel