26.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. नियमित रूप से क्रिमिनल परेड कराना सुनिश्चित करें थानाध्यक्ष : एसपी

पुलिस अधीक्षक ने मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन कार्यालय सभाकक्ष में सभी एसडीपीओ, अंचल पुलिस निरीक्षक, थानाध्यक्ष, ओपी अध्यक्ष व एसपी कार्यालय के पदाधिकारियों की उपस्थिति में किया

हाजीपुर. पुलिस अधीक्षक ने मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन कार्यालय सभाकक्ष में सभी एसडीपीओ, अंचल पुलिस निरीक्षक, थानाध्यक्ष, ओपी अध्यक्ष व एसपी कार्यालय के पदाधिकारियों की उपस्थिति में किया. इसमें थानावार सभी कांडों की समीक्षा की गई एवं कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. बैठक में एसपी ने देश में चल रहे वर्तमान परिदृश्यों एवं हालातों के मद्देनजर सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी वरीय पुलिस पदाधिकारी एवं थानाध्यक्षों को अपने क्षेत्र में सभी स्थलों, संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखने तथा निरंतर गश्त करते हुए सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया गया. इस दौरान एसपी ने थानावार दिये गये विभिन्न लक्ष्यों एवं लंबित कांडों का ससमय निष्पादन करने, थाना क्षेत्र में गश्ती वाहन एवं डायल-112 वाहनों से नियमित पेट्रोलिंग, अतिशीघ्र इवेंट रिस्पॉन्स एवं संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखने,अपराध पर नियंत्रण हेतु सूचना आसूचना संकलन करने के साथ ही पुराने लंबित इस्तेहार, वारंट एवं कुर्की का अधिकतम निष्पादन करने का निर्देश एसपी ने दिया. थाना के सभी संसाधनों का समुचित उपयोग करने, एवं थाना आने वाले सभी लोगों के लिए आगंतुक रजिस्टर में इंट्री कराने, सभी थानाध्यक्ष नियमित रूप से गुंडा पंजी, पासपोर्ट संबंधित मामले एवं थाना सिरिस्ता कार्य आदि को अद्यतन रखने, अपने क्षेत्र में विशेष रूप से अवैध खनन एवं मद्यनिषेध के मामलों में संलिप्त माफियाओं की पहचान कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. थाना परिसर में नियमित रूप से क्रिमिनल परेड, चौकीदार परेड व भूमि विवाद वो मामलों का निपटारा प्रत्येक शनिवार को अंचलाधिकारी के साथ बैठकर करने के लिए आदेशित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel