23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hajipur News : गैरहाजिर कर्मियों से डीएम ने किया शोकाॅज, वेतन भी बंद

अपनी पदस्थापना के बाद से डीएम लगातार कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर रही हैं. इसी क्रम में मंगलवार को डीएम वर्षा सिंह ने अस्पताल रोड स्थित जिला सहकारिता कार्यालय में औचक निरीक्षण किया.

हाजीपुर. अपनी पदस्थापना के बाद से डीएम लगातार कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर रही हैं. इसी क्रम में मंगलवार को डीएम वर्षा सिंह ने अस्पताल रोड स्थित जिला सहकारिता कार्यालय में औचक निरीक्षण किया. सुबह 10:10 बजे डीएम सहकारिता विभाग के कार्यालय में निरीक्षण के लिए पहुंच गयीं. निरीक्षण के क्रम में केवल एक कार्यालय परिचारी ही उपस्थित पाया गया, जबकि अन्य सभी कर्मचारी अनुपस्थित थे. इस गंभीर लापरवाही पर नाराजगी व्यक्त करते हुए डीएम ने सभी अनुपस्थित कर्मियों का मंगलवार के वेतन पर रोक लगाते हुए स्पष्टीकरण मांगा है. हालांकि निरीक्षण के दौरान बताया गया कि जिला सहकारिता पदाधिकारी पटना में राज्यस्तरीय बैठक में शामिल होने गये हैं. औचक निरीक्षण के क्रम में कार्यालय के अन्य कर्मियों की अनुपस्थिति पर कोई स्पष्टीकरण नहीं मिला. इस दौरान कार्यालय परिसर में गंदगी भी पायी गयी, जिस पर डीएम ने कड़ी आपत्ति जतायी और कार्यालयों में नियमित सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. भवन के प्रथम तल पर स्थित को-ऑपरेटिव बैंक बंद पाया गया और लिफ्ट भी खराब थी. बैंक शाखा प्रबंधक ने बताया कि तकनीकी कारणों से लिफ्ट अभी तक चालू नहीं हो सकी है. पूरे भवन में साइनेज का भी अभाव देखा गया, जिस पर डीएम ने शीघ्र सुधार का निर्देश दिया. डीएम ने स्पष्ट किया कि सभी कार्यालयों में औचक निरीक्षण जारी रहेगा और अनुपस्थित कर्मियों के विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जायेगी. सभी अधिकारियों और कर्मियों को समय पालन, स्वच्छता एवं दायित्व निर्वहन के प्रति गंभीर रहने का निर्देश दिया गया है. निरीक्षण के दौरान एसडीसी अमन आनंद एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel