हाजीपुर. जिले में अपराध नियंत्रण और विधि-व्यवस्था में सुधार को लेकर एसपी ललित मोहन शर्मा ने मंगलवार की देर रात शहर में औचक निरीक्षण किया. रात्रि लगभग एक बजे एसपी स्वयं गश्ती पर निकले और विभिन्न थाना क्षेत्रों तथा चौक-चौराहों पर तैनात पुलिस पदाधिकारियों एवं जवानों की उपस्थिति की जांच की. इस दौरान नगर थाने में ओडी ड्यूटी पर तैनात एसआइ कृष्णदेव खटइत अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित पाये गये. वहीं, शहर में रात्रि गश्ती के लिए तैनात डायल 112 बाइक पर कार्यरत दो सिपाही अंकित कुमार और मो निसार भी ड्यूटी से नदारद मिले. एसपी ने अनुशासनहीनता और कर्तव्य से लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से तीनों को निलंबित कर दिया. इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. एसपी ने नगर थाने का औचक निरीक्षण कर विभिन्न पंजियों की जांच की और थानाध्यक्ष सुनील कुमार को निर्देश दिया कि सभी अभिलेख अपडेट रखें. उन्होंने ड्यूटी में लापरवाही पर सख्त रुख अपनाते हुए अन्य पुलिस पदाधिकारियों से भी पूछताछ की.
हाइवे पर यातायात व्यवस्था का लिया जायजा
शहर भ्रमण के बाद एसपी हाइवे पर पहुंचे, जहां उन्होंने ड्यूटी में तैनात यातायात पुलिसकर्मियों से आवश्यक पूछताछ की और जाम की समस्या को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश दिये. एसपी ने कहा कि गश्ती में लापरवाही या ड्यूटी से गैरहाजिरी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने पुलिसकर्मियों को पूरी जिम्मेदारी और सजगता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है