21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. हाइवे पर लूटपाट करने वाले छह आरोपितों को पुलिस ने दबोचा

पकड़े गये बदमाशों ने एनएच पर चार जून को पिस्टल के बल पर लूट को दिया था अंजाम, बदमाशों के पास से लूटी गयी बाइक व मोबाइल बरामद

हाजीपुर. वैशाली पुलिस ने हाईवे पर लूटपाट करने वाले गिरोह के छह सदस्यों को धर दबोचा है. पकड़े गये बदमाशों के पास से एनएच 22 से लूटी गई एक बाइक और मोबाइल भी बरामद किया गया. इस संबंध में एसडीपीओ सदर टू गोपाल मंडल ने गुरुवार को भगवानपुर थाना परिसर में प्रेस कान्फ्रेंस कर बताया कि बीते 4 जून को गोरौल थाना क्षेत्र के पिरापुर मथुरा गांव निवासी दीप प्रकाश बाइक से हाजीपुर पुलिस लाइन होमगार्ड के बहाली में जा रहा था. इसी दौरान हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 रतनपुरा गांव के समीप बाइक सवार चार बदमाशों ने बाइक सवार को ओवरटेक कर रोक दिया और पिस्टल के बल पर उसकी बाइक, 65 सौ नकद रुपया और मोबाइल लूटकर फरार हो गए थे.

दीप प्रकाश ने मामला कराया था दर्ज

घटना को लेकर दीप प्रकाश ने भगवानपुर थाना में चार अज्ञात बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद घटना में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी के के लिए एसडीपीओ सदर टू गोपाल मंडल नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया. टीम घटना में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी. इसी दौरान मोबाइल सर्विलांस और अन्य तकनीकी के आधार पर लूट की घटना में शामिल छह बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया. सभी को गिरफ्तार कर भगवानपुर थाना लाकर जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो आरोपितों ने बीत 4 जून हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 रतनपुरा गांव के समीप से हुए बाइक लूट कांड में संलिप्तता स्वीकार की.

पकड़े गये बदमाशों में पातेपुर थाना के सैदपुर पुरा गांव निवासी सहदेव सहनी के 20 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार, महुआ थाना क्षेत्र के फतेहपुर पकड़ी निवासी अर्जुन साह के पुत्र 20 वर्षीय अमन कुमार, उक्त गांव के ही सूरेश सिंह के पुत्र 14 वर्षीय मनी कुमार, समस्तीपुर जिले के हलइ थाना क्षेत्र के चकलाल साही निवासी प्रेम साह के पुत्र 20 वर्षीय नीरज कुमार, फतेहपुर पकड़ी गांव के ही गगनदेव सहनी के पुत्र 21 वर्षीय सोनू कुमार एवं फतेहपुर पकड़ी के ही रमेश सहनी के 21 वर्षीय पुत्र विपिन कुमार का गिरफ्तार किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel