हाजीपुर. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरु कर दी है. इसी को लेकर जिला स्तर पर छः कोषांग गठित किए गए हैं. ये कोषांग हैं, कार्मिक कोषांग, ब्रजगृह सह ईवीएम कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, विधि व्यवस्था कोषांग, स्वीप कोषांग तथा सेक्टर अनुश्रवण सह एएमएफ कोषांग. शुक्रवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में डीएम यशपाल मीणा ने सभी निर्वाची पदाधिकारी एवं गठित छह कोषांग के नोडल पदाधिकारी के साथ बैठक की. बैठक में वल्नरेबल बूथों की मैपिंग को अंतिम रूप दिया गया, ताकि सभी मतदाताओं के लिए मतदान करना सुगम रहे. बैठक में डीएम ने निर्देश दिया कि प्रखंड स्तर पर भी निर्वाचन कोषांग और स्वीप कोषांग का गठन किया जाए. इसके साथ निर्वाचन विभाग के निर्देश के आलोक में प्रपत्र 01 में सभी विभागों से कार्मिकों की सूची का संग्रहण कर डेटा प्रविष्टि 15 मई तक कर ली जाए. भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली में प्रशिक्षित बीएलओ के माध्यम से सभी बीएलओ को चुनावी प्रशिक्षण दिया जाएगा. पिछले चुनाव में कम मतदान के कारण ज्ञात कर मतदान केंद्रों पर स्वीप कार्य योजना एवं जिला स्वीप प्लान तथा कैलेंडर आफ एक्टिविटी के निर्माण का निर्देश डीएम द्वारा दिया गया. प्रत्येक प्रखंड स्तर पर स्वीप कोषांग का गठन किया जा रहा है. साथ ही मतदान केंद्रों पर चुनाव पाठशाला का भी आयोजन होगा. स्वीप अभियान का टैगलाइन एवं प्रतीक चिन्ह का भी निर्माण किया जा रहा है. बैठक में अपर समाहर्ता विनोद कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त कुंदन कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह, सभी आठ विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन पदाधिकारी तथा गठित कोषांगों के नोडल पदाधिकारी बैठक में मौजूद रहे. पदाधिकारी एवं गठित को संघ के नोडल पदाधिकारी के साथ की बैठक वल्नरेबल बुथों की मैपिंग को अंतिम रूप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है