प्रेमराज. गोरौल की बकसामा पंचायत स्थित वार्ड आठ के रुसुलपुर गंगटी महादलित टोला में लगायी गयी सोलर स्ट्रीट लाइट बंद होने से अंधेरा सताने लगा है. कभी रात के अंधेरे में उजाला बिखेरने वाली लाइट आज वीरान पड़ी है. कोई इसकी सुध लेने वाला नहीं है. अंधेरे का लाभ लेकर चोर अपना काम आसानी से निपटा ले रहे हैं, जिससे स्थानीय लोगों में विभाग के प्रति आक्रोश का माहौल है.
पूर्व उप मुखिया अरविंद कुमार, अशोक पासवान, सुरेन्द्र पासवान, शिव शंकर पासवान, लखिंद्र पासवान, सुरेश पासवान, विकास पासवान, विजय पासवान, चंदन पासवान, सूरज कुमार पासवान आदि लोगों ने बताया कि बीते फरवरी माह में सोलर लाइट लगाया गया था. जो कुछ दिन तक ठीक-ठाक रूप से जला. लेकिन बीते तीन महीनों से अब यह बंद है, जो प्रशासनिक उपेक्षा का सबूत पेश कर रहा है. उन्होंने आगे यह भी कहा कि स्थानीय मुखिया मो हासिम से भी इसकी शिकायत की गयी लेकिन अब वे भी पंचायत की गंभीर समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. वर्षा के दिनों में सांप बिच्छू निकलते रहते हैं. अगर सोलर लाइट जलता तो लोगों को अंधेरे में सांप बिच्छू का डर तो नहीं रहेगा. मुखिया ने बताया कि सोलर स्ट्रीट लाइट का काम विभाग द्वारा कराया गया है. खराब होने की शिकायत कई बार विभाग से की गयी है. लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है.क्या कहते हैं पदाधिकारी
सोलर स्ट्रीट लाइट खराब होने की कोई शिकायत नहीं मिली है. शिकायत मिलने पर अपने स्तर पर जांच कर संबंधित एजेंसी से मरम्मत का कार्य कराया जायेगा.रवि कुमार,
बीपीआरओ, गोरौलडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है