25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. इलाज के दौरान सैनिक का निधन, पार्थिव शरीर के साथ पहुंचे सेना के अधिकारी

जंदाहा प्रखंड के बसंतपुर पंचायत के माधोपुर निवासी सैनिक रविंद्र कुमार का गंभीर बीमारी के कारण असामयिक निधन हो गया

जंदाहा. जंदाहा प्रखंड के बसंतपुर पंचायत के माधोपुर निवासी सैनिक रविंद्र कुमार का गंभीर बीमारी के कारण असामयिक निधन हो गया. रविंद्र कुमार सिख रेजीमेंट रामगढ़ कैंट में नायक सूबेदार क्लर्क के पद पर कार्यरत थे, उनका पार्थिव शरीर सैनिक के अधिकारियों एवं जवानों द्वारा शुक्रवार को उनके पैतृक आवास पर लाया गया. सैनिक का पार्थिव शरीर उनके पैतृक आवास पर पहुंचते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जमा हो गये. परिजनों में कोहराम मच गया. उपस्थित लोगों ने शहीद सैनिक के पार्थिव शरीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते श्रद्धांजलि दी. बताया गया कि सैनिक रविंद्र कुमार माधोपुर निवासी स्वर्गीय अनुग्रह राय के पुत्र थे तथा सिख रेजीमेंट रामगढ़ कैंट में नायक सूबेदार क्लर्क के पद पर कार्यरत थे. बीते कुछ दिनों से आंत में इंफेक्शन से पीड़ित थे. जिनका इलाज दानापुर मिलिट्री हास्पिटल एवं लखनऊ सेंट्रल कमांड मिलिट्री हास्पिटल में जारी था. जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. वे करीब 40 वर्ष के थे तथा अपने पीछे दो पुत्री एवं एक पुत्र से भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं. उनके तीनों संतान अभी पढ़ाई कर रहे हैं. उनके पार्थिव शरीर को उनके पैतृक आवास आने की सूचना पर वहां पहुंचे युवा राजद के जिला अध्यक्ष संजय पटेल, राजद के जिला प्रधान महासचिव संजय राय, महेश मेहता, युवा राजद जिला उपाध्यक्ष संजीव यादव, मुकेश यादव, हृदय नारायण राय, उमेश राय, धर्मेंद्र कुमार, पप्पू कुमार, राजद प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार ठाकुर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता कामेश्वर राय आदि ने पार्थिव शरीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते शोक संतप्त स्वजनों को सांत्वना दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel