23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. सदर अस्पताल में घायलों को चढ़ रहे स्लाइन की बोतलें हाथों में थामे दिखे जवान

गोरौल थाना क्षेत्र के गर्दनिया चौक के पास शुक्रवार की आधी रात को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के काफिले के साथ हुए हादसे में घायल तीन लोगों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया

हाजीपुर. गोरौल थाना क्षेत्र के गर्दनिया चौक के पास शुक्रवार की आधी रात को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के काफिले के साथ हुए हादसे में घायल तीन लोगों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया. इसके कुछ देर बाद घायलों से मिलने के लिए तेजस्वी यादव भी सदर अस्पताल पहुंचे. उनके पीछे समर्थकों को हुजूम भी पहुंचा. लेकिन, अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के सामने जलजमाव से उन्हें काफी दिक्कत हुई. घायलों का सिटी स्कैन कराने अस्पताल के दूसरे भवन पहुंचे जवानों को घायल को चढ़ रहे स्लाइन की बोतलें खुद थामनी पड़ी.

इमरजेंसी में तैनात डाॅ सुमित बाहर में ही घायलों का इलाज कर रहे थे. सभी की चिंताएं थी कि घायलों का बेहतर इलाज कैसे होगा. आनन-फानन में सिविल सर्जन डाॅ श्यामनंदन प्रसाद भी इमरजेंसी वार्ड में पहुंच गए.

टूटे स्ट्रेचर से घायलों को शिफ्ट करने में हुई परेशानी

जैसे ही घायल को लेकर वाहन पहुंचा तो वाहन से घायलों को निकालने में स्वास्थ्यकर्मियों को परेशानी हुई. इमरजेंसी वार्ड के ठीक सामने जलजमाव के बीच पानी में पैर रखकर स्वास्थ्यकर्मी स्ट्रेचर पर घायल को लादकर वार्ड के अंदर ले जाने लगे. लेकिन, स्ट्रेचर भी टूटा हुआ था, जिससे भारी वजन के घायलों को वार्ड के अंदर शिफ्ट करने में परेशानी हुई. एक बार तो लगा कि एक घायल स्ट्रेचर से नीचे गिर जायेगा. वहीं एक घायल को सिटी स्कैन कराया गया. इस दौरान स्ट्रेचर के साथ एक स्वास्थ्यकर्मी की मदद से बगल में ओपीडी की बिल्डिंग में सिटी स्कैन कराने के लिए ले जाया गया. घायल को ले जाते समय घायल के साथियों ने स्लाइन की बोतल हाथ में थाम रखी थी. हाथ में पुर्जा लेकर सुरक्षाकर्मी अपने साथी का सिटी स्कैन कराने के लिए ले गए.

ट्रक की टक्कर की सूचना पर सदर अस्पताल पहुंचे कार्यकर्ता

तेजस्वी यादव के काफिले में ट्रक के टक्कर मारने एवं कई लोगों के घायल होने की सूचना पर रात दो बजे भी बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता सदर अस्पताल पहुंच गए. सबसे पहले महुआ विधायक डाॅ मुकेश रौशन पहुंचे. इसके बाद नागेंद्र राय सहित कई कार्यकर्ता आनन फानन में सदर अस्पताल पहुंचे. कार्यकर्ता तेजस्वी के काफिले के साथ हुई इस घटना से आक्रोशित थे. कार्यकर्ता इस मामले में कार्रवाई की मांग कर रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel