हाजीपुर. पूर्व मध्य रेल के सोनपुर मंडल ने 16 जून सोमवार को विशाल टिकट जांच अभियान चलाया, जिसमें ऐतिहासिक सफलता प्राप्त हुई. इस अभियान में मंडल के वाणिज्यिक अधिकारियों, टिकट जांच कर्मियों एवं सहायक कर्मचारियों की सक्रिय भागीदारी रही. इस विशेष अभियान के दौरान 7,607 बिना टिकट यात्रियों को पकड़ा गया, जिनसे कुल 56 लाख 52 हजार 750 रुपया का जुर्माना वसूला गया. यह राशि किसी भी एक दिन की टिकट जांच से हुई अब तक की सबसे अधिक आय है, जो कि पूर्व मध्य रेल के किसी भी मंडल द्वारा प्राप्त की गई सर्वकालिक उच्चतम कमाई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है