21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. विशेष लोक अभियोजकों को पॉक्सो एक्ट पर दी गयी जानकारी

बिहार सुधारात्मक प्रशासनिक संस्थान (बीका) के प्रशासनिक भवन में रविवार को विशेष लोक अभियोजक पॉक्सो काे पॉक्सो एक्ट पर प्रशिक्षण दिया गया

हाजीपुर. बिहार सुधारात्मक प्रशासनिक संस्थान (बीका) के प्रशासनिक भवन में रविवार को विशेष लोक अभियोजक पॉक्सो का पॉक्सो एक्ट पर प्रशिक्षण अभियोजन कोषांग बीका ने किया. उक्त कार्यक्रम में अभियोजन निदेशालय, गृह विभाग, बिहार से विभिन्न जिलों से नामित 35 विशेष लोक अभियोजक, पॉस्को ने भाग लिया. उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इ जितेन्द्र कुमार, निदेशक, बीका व अतिथि संकाय ओम प्रकाश, सेवानिवृत्त न्यायाधीश एवं पूर्व राज्य सूचना आयुक्त, बिहार उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता रवि कान्त देव, उपनिदेशक अभियोजन कोषांग बीका हाजीपुर ने किया. प्रतिभागियों को बताया गया कि मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बीका के सामान्य परिषद द्वारा अनुमोदित प्रशिक्षण कैलेंडर में समाहित कोर्स के प्रशिक्षण हेतु सभी उपस्थित हुए हैं. उन्होंने प्रतिभागियों को प्रशिक्षण से संबंधित विषयों पॉस्को, इ-साक्ष्य, इ-प्रोसिक्युशन व नये अपराध कानून के संबंध में अवगत कराते हुए प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए कहा. कार्यक्रम को संबोधित करते हुये मुख्य अतिथि ने कहा कि सभी पदाधिकारी अधिक से अधिक प्रावधानों को सीखने के लिए प्रयास करते हुए पूर्ण मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त करें. अभियोजन आपराधिक न्याय व्यवस्था का एक महत्वपूर्ण अंग है. इस कार्यक्रम का मंच संचालन अमित कुमार, सहायक निदेशक अभियोजन कोषांग बीका ने किया. इसके साथ ही प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन अभय कुमार सिंह अनुमंडल अभियोजन पदाधिकारी बीका के धन्यवाद ज्ञापन से किया गया. इस अवसर पर अतिथि संकाय ओम प्रकाश सेवानिवृत्त न्यायाधीश एवं पूर्व राज्य सूचना आयुक्त बिहार, ओम प्रकाश शांति भूषण विशेष कार्य पदाधिकारी बीका, अमर शक्ति, उपनिदेशक बीका, नरेन्द्र राम प्रासवान प्रधान लिपिक बीका एवं बीका के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel