हाजीपुर. प्रखंडस्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता प्रखंडों में आयोजित होंगे. इसके लिए जिला प्रसाशन ने तिथि की घोषणा करते हुए कई निर्देश जारी किया है. खेल प्रतिभा खोज योजना के अंतर्गत अलग अलग प्रखंडों में मशाल खेल प्रतियोगिता 7 से 10 तक संचालित किए जाएंगे. इसे लेकर सचिव सह निदेशक (प्राशि), शिक्षा विभाग, बिहार, पटना के निर्देश पर कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन हेतु मशाल मार्गदर्शिका के निदेशानुसार डीएम ने प्रखंड स्तरीय समिति गठित कर दी है.गठित समिति को आयोजन संबंधित निर्देश दिए गए हैं. समिति में प्रखंड विकास पदाधिकारी अध्यक्ष, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सचिव, थाना प्रभारी, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी और प्रखंड नोडल आफिसर शारीरिक शिक्षा सदस्य बनाया गया है. गठित समिति को दिए निर्देशों में कार्यक्रम स्थल का चयन कर अधोहस्ताक्षरी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को सूचित करेंगे. कार्यक्रम का आयोजन मार्गदर्शिका में दिये गये निदेश के आलोक में कराया जाएगा. सीआरसी स्तर पर विभिन्न विधाओं में चयनित मशाल पोर्टल पर पंजीकृत खिलीड़ी ही प्रतियोगिता में भाग लेंगे. ये सभी खिलाड़ी विभाग द्वारा उपलब्ध टी-शर्ट पहनकर प्रतियोगिता में भाग लें. यह सुनिश्चित कराया जाएगा. शारीरिक शिक्षकों एवं तकनीकी सदस्यों की उचित संख्या में प्रतिनियुक्ति की जाएगी.
प्रतियोगिता के सफलतापूवक आयोजन हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में उपरोक्त गठित समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर सभी आवश्यक तैयारियों को पूर्ण कर लिया जाएगा. सुरक्षित माहौल में प्रतियोगिता के आयोजन में विधि व्यवस्था संधारण हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी (विधि व्यवस्था) से समन्वय बनाकर आवश्यक सहयोग प्राप्त करने का निर्देश दिया गया है. आयोजन स्थल पर खेली जाने वाली सभी प्रतियोगिताओं का वीडियो रिकार्डिंग किया जाएगा, ताकि किसी भी प्रकार के विवाद का ससमय निष्पादन किया जा सके. आयोजन की पूरी व्यवस्था हेतु राशि एवं विजेता प्रतिभागियों के नकद पुरस्कार की राशि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय द्वारा दिया जाएगा आदि शामिल है.प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन की तिथि
सात व आठ जुलाई को भगवानपुर, महुआ, चेहराकला, देसरी, गोरौल, हाजीपुर, जन्दाहा, महनार प्रखंड में
नौ 10 जुलाई को बिदुपुर, लालगंज, पटेढ़ी बेलसर, राघोपुर, सहदेई बुर्जुग, पातेपुर, राजापाकर, वैशाली प्रखंड मेंप्रथम दिन होने वाली खेल प्रतियोगिताएं
मशाल खेल प्रतियोगिता अंडर 14 एवं अंडर 16 बालक बालिका वर्ग में कुल पांच विधाओं में प्रातः 9 बजे से 4 बजे तक आयोजित होगा. प्रथम दिन 60 मीटर दौड़ हीट एवं फाइनल, 100 मीटर दौड़ हीट एवं फाइनल, लंबी कूद लीग एवं फाइनल, कबड्डी लीग एवं फाइनल, किक्रेट बाल थ्रो, 600 मीटर दौड, 800 मीटर दौड़दूसरे दिन की प्रतियोगिताएं
कबड्डी, वॉलीबाल, साइकिलिंग, फुटबालडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है