22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. छात्रा के परिजन ने शिक्षक से की मारपीट व गाली-गलौज

गोरौल थाना क्षेत्र के आदमपुर स्थित मध्य विद्यालय का मामला

गोरौल. गोरौल थाना क्षेत्र के आदमपुर स्थित मध्य विद्यालय में अचानक कई बच्चों का शरीर खुजलाने लगा. कक्षा तीन के छात्र पवन कुमार, कक्षा पांच की अनिता कुमारी एवं कक्षा सात की छात्रा सना परवीन प्रार्थना के बाद क्लास रूम में बैठे ही थे कि अचानक उनका शरीर चुनचुनाने(खुजलाने ) लगा. शिक्षकों ने सभी के परिजनों को सूचना देते हुए दो को राजकीय अस्पताल गोरौल में भर्ती कराया. चिकित्सकों ने बताया कि कोई कीड़ा लग गया है, जिसके कारण शरीर खुजलाने लगा है, घबराने की कोई बात नहीं है. तीन में से एक को परिजन अपने साथ ले गये. सूचना देने के बाद छात्रा सना परवीन के परिजन दर्जनों लोगों के साथ विद्यालय पहुंचे और शिक्षक बलराम सिंह के साथ बहस करने लगे. स्थानीय लोगों ने किसी तरह मामले को सुलझाया. शिक्षक रीमा कुमारी, नीतू कुमारी, नीलम कुमारी, पूनम कुमारी, दिवाकर कुमार सहित अन्य ने बताया कि सैकड़ों बच्चों के उपस्थिति में गाली-गलौज व मारपीट की गयी. शिक्षकों ने गुरुवार यानी आज विद्यालय में उपस्थित होकर कार्य बहिष्कार की धमकी दी है. प्रधानाध्यापक शशि भूषण झा ने बताया कि परिजनों ने शिक्षकों के साथ गाली-गलौज और मारपीट की है. घटना की जानकारी वरीय पदाधिकारी को दी गई है. घटना की सूचना मिलते ही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुशील कुमार ने विद्यालय पहुंच कर मामले की जांच की. उन्होंने बताया कि ज्यादा गर्मी के कारण बच्चे के शरीर खुजलाने लगे थे. सभी बच्चे स्वस्थ्य हैं. शिक्षकों के साथ हुए दुर्व्यवहार को गम्भीरता लिया जायेगा. अगर किसी बात से नाराजगी थी, तो हमें सूचना देनी चाहिए थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel