हाजीपुर. कच्ची दरगाह- बिदुपुर सिक्स लेन पुल का राघोपुर तक संपर्क पुल का सोमवार के दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उद्घाटन किया था. उद्घाटन के दूसरे दिन बुधवार की रात में दो बाइकों की आमने सामने की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गयी. दो मौतों के बाद भी बाइक सवार की कौन कहे कार चालक भी स्टंट दिखाने से बाज नहीं आ रहे है. ऐसे में इस सिक्स लेन पुल पर हादसे की आशंका बढ़ गयी है. सिक्स लेन पुल पर बाइक पर चढ़कर स्टंट करते हुए युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक राजनीतिक पार्टी का गाना सेट करके युवक पुल पर स्टंट करते दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक नहीं बल्कि कई कई वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. वायरल वीडियो कच्ची दरगाह बिदुपुर सिक्स लाइन पुल का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में बाइक पर खड़ा होकर युवक स्टंट करते हुए दिख रहा है. दूसरी वीडियो पिकअप स्टंट करते हुए का प्रसारित हो रहा है. जिसमें पिकअप पर चालक के अलावा एक अन्य लड़का बैठा हुआ है और पिकअप को सिक्स लाइन पुल पर स्टंट कर रहा है. ये स्थिति तब है जब बुधवार की रात में दो बाइक की टक्कर में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी थी, वहीं दूसरे युवक की मौत अगले दिन इलाज के क्रम में हो गयी. सिक्स लेन पुल के पाया नंबर 15 के निकट दो बाइक की टक्कर में दो युवक की मौत हो गयी. जबकि तीन अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल युवक जिंदगी मौत से अस्पताल में जूझ रहा है. बीते 23 जून को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कच्ची दरगाह बिदुपुर सिक्स लाइन पुल का उद्घाटन किया था. उद्घाटन के बाद बाइक सवार युवक सिक्स लाइन पुल पर स्टंट करके लगातार रील बना रहे हैं. स्टंट करने का वीडियो प्रसारित होने पर पुल पर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहा है. पुल पर सीसीटीवी कैमरा के साथ ही स्पीडो मीटर व पुलिस प्रतिनियुक्ति की है आवश्यकता युवकों के स्टंट करने के कारण दूसरे यात्रियों के साथ ही हादसे की आशंका बढ़ गयी है. ऐसे में पुल पर बिना सीसीटीवी कैमरा लगाये, बिना ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था और पुलिस प्रतिनियुक्ति के पुल पर लोगों के आवागमन के लिए खोल देना लापरवाही मानी जा रही है. हालांकि कई वीडियो वायरल होने के बाद रुस्तमपुर थाना पुलिस स्टंट करने वाले युवकों की धर पकड़ शुरू कर दिया है. इस संबंध में रूस्तमपुर थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि सिक्स लेन पुल पर बाइक स्टंट करने वालों का प्रसारित वीडियो के बारे में जानकारी मिली है. पुलिस की तैनाती की गयी है. पुल पर बाइक स्टंट करने वालों को विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. इन्होंने लोगों से अपील किया कि सिक्स लेन पुल पर लिमिट स्पीड के अनुसार हेलमेट लगाकर बाइक चलाएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है