हाजीपुर. बिदुपुर थाना क्षेत्र में खिलवत गांव में भूंइया बाबा की पूजा देखने आये बच्चे का गांव से कुछ दूरी पर स्थित एक कुएं से बरामद किय गया. शव मिलने की सूचना आसपास के इलाकों में फैलते ही सैकड़ों लोग जुट गये. लोगों ने तत्काल घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना मिलते ही बिदुपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गयी. मृतक की पहचान बिदुपुर थाना क्षेत्र के खिलवत गांव निवासी धमेंद्र राम का पांच वर्षीय पुत्र बादल कुमार के रूप में की गयी. इस संबंध में मृतक के चाचा दिलीप राम ने बताया कि गांव में ही भूंइया बाबा की पूजा थी. बादल अपने परिवार के साथ पूजा में गया था. पूजा के दौरान ही परिजन बादल को न देखकर उसकी खोजबीन शुरू की. खोजबीन के दौरान आसपास के लोगों से भी पूछताछ की, मगर उसका कुछ भी पता नहीं चला. उसी दौरान पूजा स्थल से लगभग आधा किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक कुआं में शव देख लोगों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी. शव कुएं में मिलने की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. आनन-फानन में परिजन व अन्य लोग कुएं के पास पहुंचे. शव कुएं में देख परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. लोगों ने तत्काल घटना की सूचना बिदुपुर थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही बिदुपर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर स्थानीय लोगों की मदद से बालक के शव को कुएं से बाहर निकाला. मामले की छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है