26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डाॅक्टर के क्लिनिक पर तोड़फोड़, पुलिस वाहन का भी शीशा तोड़ा

बरांटी थाना क्षेत्र के बहुआरा बजरंगबली चौक पर बुधवार को एक डाॅक्टर के क्लिनिक पर लोगों ने तोड़फोड़ की. कुछ लोगों पर क्लिनिक पर हमला कर डाॅक्टर ज्वाला प्रसाद एवं उनके परिजनों को घायल कर देने का आरोप है.

राजापाकर. बरांटी थाना क्षेत्र के बहुआरा बजरंगबली चौक पर बुधवार को एक डाॅक्टर के क्लिनिक पर लोगों ने तोड़फोड़ की. कुछ लोगों पर क्लिनिक पर हमला कर डाॅक्टर ज्वाला प्रसाद एवं उनके परिजनों को घायल कर देने का आरोप है. इस दौरान पुलिस के डायल 112 की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गयी है. इस घटना में घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ लोग शराब के नशे में पहुंचे और क्लिनिक में तोड़फोड़ करने लगे, आरोपितों द्वारा दवा आदि भी लूटने का आरोप लगाया गया है. नशे में भूत थे. घटना की सूचना पर स्थानीय थानाध्यक्ष आशुतोष शुक्ला दलबल के साथ मौके पर पहुंचे एवं असामाजिक तत्व में से दो लोगों को गिरफ्तार कर थाना ले आये, वहीं घायल लोगों को पुलिस ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. इसी बीच आरोपितों द्वारा पुलिस गाड़ी डायल 112 की गाड़ी में तोड़फोड़ की गयी तथा गाड़ी का शीशा फोड़ दिया. इस घटना में पुलिसकर्मियों के भी घायल होने की सूचना है. पुलिस ने एहतियातन मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात कर दिया है. इस संबंध में महुआ एसडीपीओ दुर्गा शक्ति ने बताया है कि आरोपितों द्वारा क्लिनिक पर तोड़फोड़ की गयी है और पुलिस वाहन को भी नुकसान पहुंचाया गया है़ पुलिस मौके पर है पूरे मामले की जांच और कार्रवाई की जा रही है. पूर्व सैनिक का 95 वर्ष की आयु में निधन, लोगों ने दी श्रद्धांजलि राजापाकर. प्रखंड क्षेत्र के नारायणपुर बुजुर्ग पंचायत के नारायणपुर ग्राम निवासी पूर्व सैनिक बंगाली बैठा के निधन पर बुधवार के दिन उनके आवास पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस मौके पर प्रखंड के अनेक पूर्व सैनिक, जनप्रतिनिधि, राजनीतिक दल के कार्यकर्ता, ग्रामीण उपस्थित हुए. सभी लोगों ने उनके शव पर फूल माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. भाजपा के जिला महामंत्री पप्पू कुमार ने कहा कि स्वर्गीय बंगाली बैठा 1965 एवं 1971 की लड़ाई में शामिल हुए थे एवं दुश्मनों के दांत खट्टे कर दिये थे. आज 95 वर्ष के उम्र में उनका निधन हो गया. उनके परिवार में सभी सेना में है. उनका पोता से लेकर पुत्र तक सभी देश की सीमा पर देश की सुरक्षा कर रहे हैं. श्रद्धांजलि देने वालों में भाजपा जिला उपाध्यक्ष कुमार सौरभ, जिला पार्षद गुंजा कुमारी, मुखिया बेबी देवी, सुनील कुमार सिंह, भाजपा जिला मंत्री पप्पू कुमार, अमरेश सिंह, निशांत कुमार, अरविंद सिंह, विजेंद्र कुमार, ब्रजकिशोर सिंह, महेंद्र राय, देवेंद्र बैठा सहित अनेक लोग शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel