हाजीपुर. जंदाहा थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाकर उनका यौन शोषण करने और अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
अब पुलिस उसकी कथित प्रेमिका की तलाश में जुटी है. आरोपित पर अश्लील वीडियो विदेश में बेचने का भी आरोप है. बताया जाता है कि बीते एक अप्रैल को जंदाहा थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस मामले में पीड़िता के पिता ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिकी में आरोपित पर छात्रा को बहला-फुसला कर उसका अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने का आरोप लगाया गया था. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपित पानापुर सिलौथर गांव निवासी मो अख्तर के पुत्र मो साहिल को 4 अप्रैल को औद्योगिक थाना क्षेत्र के पासवान चौक के समीप से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. जंदाहा थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि मो साहिल के विरुद्ध पीड़िता के पिता ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. वायरल वीडियो की तकनीकी जांच करने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज होने के तीसरे दिन पासवान चौक के पास से आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इस मामले में पूछताछ के दौरान पता चला था कि इससे पूर्व युवक ने लगभग एक दर्जन लड़कियों को अपने झांसे में लेकर उसका यौन शोषण कर अश्लील वीडियो बना कर वायरल तथा विदेशों में बेच चुका था. इस पूरे सिंडीकेट में उसकी कथित प्रेमिका गुलशन खातून अहम रोल निभा रही थी. पुलिस गुलशन खातून की तलाश कर रही है.लड़कियों व स्कूली छात्राओं को फंसाती थी कथित प्रेमिका
साहिल की कथित प्रेमिका गुलशन खातून गांव की लड़कियों एवं स्कूल-कोचिंग जाने वाली नाबालिग किशोरियों को अपने जाल में फंसा कर साहिल से मुलाकात कराती थी. गुलशन नशा की आदी बतायी जा रही है. वह अपने चंगुल में फंसी लड़कियों को भी पहले नशीला पदार्थ पिला देती थी. जिसके बाद आरोपित उसके साथ शारीरिक संबंध बना कर उसका अश्लील वीडियो बना लेता था. बताया गया कि आरोपित लड़कियों को वीडियो वायरल करने तथा हत्या की धमकी देकर बार-बार कृत्य करता था उसका अलग-अलग वीडियाे बना लेता था.वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आयी पुलिस
बताया गया कि हाल फिलहाल में किशोरी का अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आयी पुलिस कार्रवाई में जुट गयी है. हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करती है. इस मामले में हेड क्वार्टर डीएसपी अबु जफर इमाम ने बताया कि जंदाहा थाना क्षेत्र से अश्लील वीडियो वायरल करने का मामला सामने आया है. पुलिस इस मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज चुकी है. इस मामले में शामिल अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. वीडियो अन्य जगह भी बेचे जाने की जानकारी मिली है. जांच की जा रही है. बताया गया कि हाल फिलहाल में किशोरी का अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आयी पुलिस कार्रवाई में जुट गयी है. हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करती है. इस मामले में हेड क्वार्टर डीएसपी अबु जफर इमाम ने बताया कि जंदाहा थाना क्षेत्र से अश्लील वीडियो वायरल करने का मामला सामने आया है. पुलिस इस मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज चुकी है. इस मामले में शामिल अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. वीडियो अन्य जगह भी बेचे जाने की जानकारी मिली है. जांच की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है