22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hajipur News : थ्रेसर से निकली चिंगारी से भूसे में लगी आग

गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के दिवानटोक गांव वार्ड संख्या छह में गुरुवार दोपहर गेहूं दौनी के दौरान भूसे में आग लग गयी. खलिहान में अचानक लगी आग से गांव में अफरा-तफरी मच गयी.

हाजीपुर. गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के दिवानटोक गांव वार्ड संख्या छह में गुरुवार दोपहर गेहूं दौनी के दौरान भूसे में आग लग गयी. खलिहान में अचानक लगी आग से गांव में अफरा-तफरी मच गयी. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी. सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया. आग पर नियंत्रण के बाद प्रशिक्षु जिला अग्निशमन पदाधिकारी अभिषेक कुमार के निर्देश पर मौके पर मौजूद किसानों को अगलगी से बचाव के लिए जागरूक किया गया. जानकारी के अनुसार, गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे दिवानटोक गांव में किसान गेहूं की दौनी थ्रेसर मशीन से कर रहे थे. इसी दौरान मशीन से निकली चिंगारी से भूसे में आग लग गयी. भूसे से धुंआ उठता देख लोगों में हड़कंप मच गया. हालांकि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया और बड़ी क्षति होने से बचाव हो गया. आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत पहुंची और आग बुझाने के साथ-साथ मौके पर मौजूद ग्रामीणों को सुरक्षित कार्य पद्धति की जानकारी दी. फायर विभाग ने बताया कि तीन दिन पहले हुई बारिश और लगातार चल रही पुरवैया हवा के कारण खेतों में काटी गयी फसल काफी नरम हो गयी है. ऐसे में दौनी के दौरान आग लगने की घटनाएं बढ़ रही हैं. फायरकर्मी अभय रंजन, नीतिश कुमार, संदीप कुमार, मंजीत मेहता आदि ने किसानों से अपील की कि दौनी से पहले गेहूं को अच्छी तरह से सूखा लें. साथ ही दौनी करते समय पास में पानी से भरी बाल्टी या ड्रम अवश्य रखें.

झूलते तारों व ट्रांसफाॅर्मर के पास न रखें खलिहान

फायर टीम ने किसानों को सलाह दी कि खलिहान को बिजली के ट्रांसफार्मर, झूलते तारों या अन्य जोखिम वाले स्थानों के पास न रखें. थ्रेसर मशीन संचालकों को भी मॉकड्रिल के जरिये बताया गया कि किसी आकस्मिक स्थिति में कैसे तुरंत प्रतिक्रिया देनी चाहिए. इस मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम ने गांव में जागरूकता अभियान चलाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel