महनार. महनार प्रखंड के चमरहरा गांव में बीती रात दो घरों में चोरी हुई. बताया गया कि पीड़ित विकास कुमार सिंह के घर के सभी सदस्य सोये हुए थे. सुबह करीब चार बजे जगने पर देखा कि घर का मुख्य दरवाजा खुला हुआ है. जांच करने पर पता चला कि चार मोबाइल और दो कमरों में हैंगर में लटके पैंट की जेब से 18 हजार रुपये गायब है. इसी घर से सौ गज की दूरी पर सेवानिवृत्त शिक्षिका सुशीला देवी और उनके पुत्र घर में सोये हुए थे. जब वे भी नींद से जगे, तो उनके गले से सोने की चैन, कीमती कपड़े व एक वीआइपी गायब थे. दोनों घरों में चोरी की सूचना पूरे गांव में आग की तरह फैल गई और भारी संख्या में ग्रामीण जमा हो गये. घटना की जानकारी थानाध्यक्ष वेद कुमार सिंह को दी गयी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन के बाद संदेह के आधार पर एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
एक माह में कई घरों में हुई चोरी
बताया जाता है कि एक माह के अंदर चमरहरा गांव में ही आधा दर्जन से अधिक घरों में चोरी की गयी है है. अबतक मनोज कुमार सिंह नया टोला के घर से एक मोबाइल, नरेश सिंह उर्फ लाला जी के घर से बर्तन आदि, अरुण सिंह के घर में चोरी का असफल प्रयास, विकास कुमार सिंह घर से रुपये एवं दो मोबाइल, अमरेश झा करजान के घर से एक मोबाइल, नगद आदि सहित कई घरों में हुई चोरी की घटना ने ग्रामवासियों की नींद उड़ा रखी है. उक्त चोरी की घटना को लेकर ग्रामवासियों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है. इन लोगों ने ग्रामीण स्तर पर बैठक आयोजित कर वरीय पुलिस पदाधिकारी से मिलकर बात रखने का निर्णय लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है