28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. घर का ताला काटकर 80 हजार नकद व पांच लाख के आभूषण की चोरी

लालगंज थाना क्षेत्र के पोझियां गांव निवासी मो. सिराजुद्दीन उर्फ संजय पूरे परिवार के साथ बाहर गये थे, इसी दौरान घटना घटी

लालगंज नगर. लालगंज थाना क्षेत्र में पाेझियां गांव में एक बंद घर का ताला तोड़कर नगद समेत लाखों रुपए का समान चोरी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है. इस मामले में पीड़ित गृहस्वामी ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार लालगंज थाना क्षेत्र के पोझियां गांव निवासी मो. सिराजुद्दीन उर्फ संजय पूरे परिवार के साथ बाहर गये थे. इसी दौरान चोरों ने घर का ताला तोड़ कर घर में रखे 80 हजार रुपये नगद व लगभग पांच लाख रुपये के आभूषण की चोरी कर लिया. इस मामले में मो सिराजुद्दीन ने बताया कि हम डॉक्टर से दिखाने समस्तीपुर गए थे. रात में देर होने के कारण समस्तीपुर में ही रुक गए. सुबह उनके भाई ने उन्हें मोबाइल पर सूचना दी कि घर के पीछे का दरवाजा खुला हुआ है. कमरे में जाने पर सभी का ताला टूटा पड़ा था. घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था. ये देख उन्होंने घर में चोरी होने की जानकारी दी. बताया गया कि सूचना मिलने पर घर पहुंच कर देखा तो घर से सबकुछ गायब था. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद मामले की जांच में जुटी है. इस संबंध में थाना प्रभारी शैलजा ने बताया कि जांच पड़ताल के बाद प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel