23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hajipur News : हाजीपुर-पटना मार्ग पर लगा महाजाम, शिक्षकों और छात्र-छात्राओं को पैदल पार करना पड़ा पुल

सोमवार की देर शाम पटना जीरो माइल से शुरू हुआ जाम का सिलसिला मंगलवार की दोपहर तक जारी रहा. गांधी सेतु पर जाम का सीधा असर हाजीपुर-पटना मार्ग के अलावा हाजीपुर-छपरा, हाजीपुर-जंदाहा, हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मार्ग के अलावा जढुआ के समीप हाजीपुर-महनार मार्ग पर भी दिखा.

हाजीपुर. आज से करीब ढाई वर्ष पूर्व गांधी सेतु से होकर पटना जाना-आना काफी दुश्वारियों से भरा था, लेकिन जब गांधी सेतु के पूर्वी लेन पर भी परिचालन शुरू हुआ तो लोगों को महाजाम की समस्या से निजात मिल गयी. लोग फर्राटे से पटना जाने-आने लगे, लेकिन हाल के महीने में पटना की ओर विभिन्न परियोजनाओं के चल रहे निर्माण कार्य की वजह से गांधी सेतु पर जाम की समस्या एक बार फिर से गहरा गयी है. गांधी सेतु पर रोजाना लग रहे जाम की वजह से लोगों को न सिर्फ पटना जाने-आने में फजीहत झेलनी पड़ रही है, बल्कि हाजीपुर-पटना मार्ग से जुड़े अन्य एनएच व प्रमुख मार्ग भी जाम की चपेट में आ जा रहे हैं. सोमवार की देर शाम पटना जीरो माइल से शुरू हुआ जाम का सिलसिला मंगलवार की दोपहर तक जारी रहा. गांधी सेतु पर जाम का सीधा असर हाजीपुर-पटना मार्ग के अलावा हाजीपुर-छपरा, हाजीपुर-जंदाहा, हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मार्ग के अलावा जढुआ के समीप हाजीपुर-महनार मार्ग पर भी दिखा. गांधी सेतु पर लगे भीषण जाम की वजह से हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मार्ग पर एकारा गुमटी तक तथा हाजीपुर-छपरा मार्ग पर बीएसएनएल गोलंबर से नया गंडक पुल होते हुए सोनपुर तक वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी. नया गंडक पुल पर लगे जाम की वजह से हाजीपुर-सोनपुर पुराना गंडक पुल पर भी मंगलवार की सुबह से भीषण जाम लग गया था. जाम के दौरान कई एंबुलेंस व स्कूली गाड़ियां भी फंसी रहीं.

अधिकतर सड़कों पर ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त

गांधी सेतु पर लग रहे जाम की वजह से शहर से जुड़ी अधिकतर सड़कों पर ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा-सी गयी है. जाम की समस्या से लोगों को निजात दिलाने में पुलिस प्रशासन पूरी तरह से बेबस दिख रहा है. जाम के दौरान या तो पुलिस दिखती नहीं है या फिर दिखती भी है, तो भीषण जाम के आगे वह खुद को बेबस महसूस करती हुई महसूस होती है. हद तो यह जाम के दौरान पुराना व नया गंडक पुल के समीप पुलिस दिखती ही नहीं है. मंगलवार की सुबह पुराना गंडक पुल पर भीषण जाम के दौरान कहीं भी पुलिस नहीं दिखी. कुछ प्रबुद्ध लोगों ने पहल कर किसी तरह ट्रैफिक को क्लियर कराया.

पुराना गंडक पुल पार करने में लगा एक घंटा

हाजीपुर-सोनपुर नया गंडक पुल पर लगे भीषण जाम की वजह से हाजीपुर-पुराना गंडक पुल पर मंगलवार की सुबह भीषण जाम लग गया. नया गंडक पुल से होकर गुजरने वाली कार के चालक पुराना गंडक पुल की ओर चले आये. इसकी वजह वे पुराना गंडक पुल पूरी तरह से पैक हो गया. इसकी वजह से इस पुल से लोगों को पैदल सफर करने में भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को हुई. केंद्रीय विद्यालय सोनपुर समेत कई स्कूलों में अभी परीक्षा चल रही है. स्कूल की रिपोर्टिंग टाइम पकड़ने व परीक्षा छूटने के डर से स्कूली छात्र-छात्राएं ऑटो व सवारी गाड़ियों से उतर कर पैदल ही पुल पार करते दिखे.

दो किलोमीटर की दूरी तय करने में लगे घंटों

पुराना गंडक पुल पर सुबह में लगे भीषण जाम के दौरान न तो हाजीपुर साइड में ही पुलिस दिखी और न ही सोनपुर साइड में. इसकी वजह से वाहनों की ओवरटेकिंग की वजह से जाम की समस्या काफी ज्यादा गंभीर हो गयी थी. भीषण जाम को देखते हुए जब कुछ जागरूक लोगों ने ट्रैफिक व्यवस्था संभाली, तब जाकर पुराना गंडक पुल से धीरे-धीरे गाड़ियां निकलनी शुरू हुईं.

पैदल सफर करने को मजबूर दिखे लोग

मंगलवार की सुबह गांधी सेतु समेत शहर से गुजरने वाली सभी प्रमुख सड़कों पर लगे भीषण जाम की वजह से एक ओर जहां सैकड़ों गाड़ियों में सवार हजारों यात्री घंटों हलकान हुए. वहीं स्कूली छात्र-छात्रा के अलावा नौकरी-पेशा व ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ी. समय पर अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए लोग बीच रास्ते सवारी गाड़ी से उतर कर पैदल ही अपनी मंजिल की ओर रवाना हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel