21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सरकारी विद्यालयों में होगा कार्यक्रम

इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का विषय ‘एक पृथ्वी-एक स्वास्थ्य के लिए योग’ है, इसे लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी वीरेंद्र नारायण ने विद्यालय के प्राचार्यों को निर्देश जारी किया है

हाजीपुर. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर 21 जून को प्रातः 06:30 बजे से 07:45 तक योग संगम के रूप में मनाया जाना है, जिसमें आयुष मंत्रालय के योग प्रोटोकाल का पालन किया जाना है. इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का विषय ‘एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग’ है. इसके लिए सरकारी विद्यालयों में भी वृहद कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे. इसे लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी वीरेंद्र नारायण ने विद्यालय के प्राचार्यों को निर्देश जारी किया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय से जारी पत्र में बताया गया है कि भारत सरकार के प्रासंगिक पत्र के आलोक में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग संगम के रूप में मनाने हेतु विद्यालय खोलना एवं कार्यक्रम का आयोजन कर योग संगम में अधिक से अधिक छात्र, छात्राओं, शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं अभिभावकों की प्रतिभागिता सुनिश्चित कराई जाय. साथ ही, योग संगम कार्यक्रम हेतु अपने विद्यालय का रजिस्ट्रेशन भी करना सुनिश्चित किया जाय. इस कार्यक्रम के लिए 21 जून को प्रातः 6:30 से 7:45 बजे की अवधि में विद्यालय खोल कर स्थानीय छात्रों, अभिभावकों एवं सभी शिक्षकों के साथ योगासन करना तथा तत्संबंधित फोटो एवं प्रतिवेदन साझा करने का निर्देश जारी किया गया है. योगासन कार्यक्रम का आयोजन शारीरिक शिक्षक, योग जानकार शिक्षक अथवा स्थानीय योग जानकार व्यक्तियों के सहयोग से तथा विद्यालय का पंजीयन कंप्युटर शिक्षक के सहयोग प्राप्त करते हुए किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel