23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सेक्टर पदाधिकारियों का तीसरे चरण का प्रशिक्षण आज, चौथे चरण का 27 को

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी सेक्टर पदाधिकारियों को तीसरे और चौथे चरण के प्रशिक्षण का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम यशपाल मीणा की ओर से जारी पत्र के अनुसार तीसरे चरण का प्रशिक्षण गुरुवार को तथा चौथे चरण का प्रशिक्षण शनिवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक समाहरणालय सभागार में होगी.

हाजीपुर. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी सेक्टर पदाधिकारियों को तीसरे और चौथे चरण के प्रशिक्षण का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम यशपाल मीणा की ओर से जारी पत्र के अनुसार तीसरे चरण का प्रशिक्षण गुरुवार को तथा चौथे चरण का प्रशिक्षण शनिवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक समाहरणालय सभागार में होगी. सभी सेक्टर पदाधिकारियों को प्रथम चरण का प्रशिक्षण 15 और 18 अप्रैल को तथा दूसरे चरण का प्रशिक्षण 23 अप्रैल को दिया जा चुका है. प्रशिक्षण देने के लिए प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह वरीय उपसमाहर्ता कुमार अनुज, अपर समाहर्ता सह न्यूनतम सुविधा कोषांग के अरुण कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिन्हा को निर्देशित किया गया है. वहीं इवीएम, वीवीपैट की कनेक्टिविटी संचालन संबंधित जानकारी देने के लिए तीन मास्टर ट्रेनर को लगाया गया है. प्रशिक्षण के सफल संचालन के लिए पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

मालूम हो कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम यशपाल मीणा की ओर से पत्र जारी कर आठों विधानसभा क्षेत्र में कुल 304 सेक्टर पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति किया गया है. जिसमें हाजीपुर विस में 36, महुआ विस में 36, लालगंज विस में 43, वैशाली विस में 44, राजापाकर विस में 32, राघोपुर विस में 49, महनार विस में 38 और पातेपुर विस में 26 सेक्टर पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. तीसरे और चौथे चरण के प्रशिक्षण का सफल संचालन के लिए जिला योजना पदाधिकारी नीरज कुमार, श्रम अधीक्षक शशि कुमार सक्सेना, एलएसबीए के जिला समन्यवक मनोज कुमार, डीआईसी के महाप्रबंधक स्नेहा के साथ पांच अन्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इवीएम, वीवीपैट की कनेक्टिविटी और सफल संचालन की जानकारी देने के लिए मास्टर ट्रेनर के रूप में कौसर परवेज खान, नवीन कुमार और रंजीत कुमार झा को लगाया गया है. वहीं प्रशिक्षण के दौरान कोषागार में भंडारित इवीएम और वीवीपैट प्रशिक्षण स्थल तक पहुंचाने और प्रशिक्षण के बाद पुन: कोषागार में भंडारित करने के लिए अपर पंचायती राज पदाधिकारी आदित्य विक्रम को निर्देशित किया गया है. स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए प्रशिक्षण स्थल पर असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को डॉक्टरों की टीम की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel