24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. कठिन परिश्रम करने वालों को नहीं मिलती असफलता : डॉ अनंत

सोमवार को चकसिकंदर स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में नामांकित बीटेक छात्र-छात्राओं के लिए कक्षाओं का शुभारंभ किया गया

बिदुपुर. सोमवार को चकसिकंदर स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में नामांकित बीटेक छात्र-छात्राओं के लिए कक्षाओं का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में एक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें नामांकित छात्र-छात्राओं के साथ अभिभावक को भी आमंत्रित किया गया था.

इस सभा की अध्यक्षता बीटेक द्वितीय वर्ष के छात्र प्रकाश कुमार एवं संचालिका प्रथम वर्ष की छात्रा प्रीति कुमारी ने की. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनंत कुमार एवं शिक्षक द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया गया. महाविद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि निर्देशित समय के अनुसार पाठ्यक्रम शुरू करने का मुख्य उद्देश्य यही है कि बीटेक के छात्र-छात्राओं को समय पर उनकी डिग्री प्राप्त हो. जिससे छात्र-छात्राओं के चयन में कोई कठिनाई न हो. इन्होंने बताया कि जो छात्र-छात्राओं कठिन परिश्रम करता है, उसमें दूर-दूर तक असफलता का कोई मौका नहीं मिल पाता. छात्र-छात्राओं को इंजीनियरिंग के रूप में जीवन को सफल बनाने के लिए दिल, दिमाग और हाथ के बीच सामंजस्य स्थापित कर ऐसे चरित्र का निर्माण करना है जो व्यक्ति विकास से बढ़कर देश और दुनिया के लोगों को लाभान्वित करें.

अपने संबोधन में प्राचार्य ने रामचरितमानस के भगवान राम का उदाहरण एवं महाभारत के अर्जुन के उदाहरण को शामिल भी किया. पीपीटी के माध्यम से महाविद्यालय के उपलब्धियां पर प्रकाश डाला गया. इन्होंने बताया कि महाविद्यालय को विभिन्न क्षेत्र में विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के द्वारा बिहार राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्कार प्राप्त हो चुका है. विभाग के अंतर्गत अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद से मान्यता के उपरांत वर्ष 2025 में अभियंत्रण महाविद्यालय को बीटेक स्तर पर आठ शाखाओ में इंजीनियरिंग उपलब्ध है. यह शाखाएं कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, एडवांस्ड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, फूड टेक्नोलॉजी, मैकेनिकल इंजीनियरिंग और सिविल इंजीनियरिंग जैसे पांच ब्रांचो में मान्यता प्राप्त है. जिसकी पढ़ाई महाविद्यालय परिसर में होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel