हाजीपुर. गोरौल थाना क्षेत्र स्थित आभूषण दुकान में हुए 39 लाख रुपये के आभूषण व नकद की लूट व बेलसर थाना क्षेत्र के एक सीएसपी संचालक से एक लाख रुपये लूट मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपितों के पास से लूट के आभूषण और नकद बरामद किये गये हैं. पूछताछ के बाद आरोपितों के अन्य साथियों की गिरफ्तारी में पुलिस जुटी हुई है.
इस संबंध में मुख्यालय डीएसपी अबू जफर इमाम ने सोमवार के अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस कार्रवाई के संबंध में जानकारी दी. इन्होंने बताया कि 11 जुलाई को गोरौल थाना क्षेत्र के गोरौल बाजार स्थित आभूषण दुकान में बाइक सवार अपराधियों ने 39 लाख रुपये के जेवर लूटे थे. वहीं, बेलसर थाना क्षेत्र के साइन बाजार के समीप सीएसपी संचालक से 24 जुलाई को बाइक सवार बदमाशों ने एक लाख रुपये लूट लिये थे. लूट की घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ-साथ लूटे गये सामान की बरामदगी के लिए एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था.सीएसपी संचालक से लूट के 19 हजार 400 रुपये बरामद
लूट की घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि बेलसर थाना क्षेत्र के जतकौली पुल के समीप कुछ बदमाश आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए जुटे हैं. सूचना मिलते ही टीम चिह्नित जगह पहुंची. अचानक पुलिस को देख बाइक सवार दो बदमाश भागने लगे. भाग रहे बदमाशों का पुलिस ने पीछा कर एक बदमाश को पकड़ लिया गया, जबकि एक भागने में सफल रहा. पकड़े गये युवक की जब तलाशी ली गयी, तो उसके पास से एक लोडेड देशी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया. पकड़े गये बदमाश विशाल कुमार को गिरफ्तार कर थाना लाकर जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपने साथियों के साथ गोरौल थाना क्षेत्र स्थित आभूषण दुकान में हुई लूट एवं बेलसर थाना क्षेत्र में सीएसपी संचालक से हुई लूट की अपनी संलिप्तता स्वीकार की. पकड़े बदमाशों के निशानदेही पर गिरफ्तार आरोपित के मौसा के घर सीएसपी संचालक से लूटी गयी राशि में से 19 हजार चार सौ रुपये बरामद कर लिया गया.आभूषण बेचने जाने के दौरान दो आरोपितों को दबोचा
टीम को गुप्त सूचना मिली कि गोरौल थाना क्षेत्र स्थित आभूषण दुकान में हुई लूट की घटना में शामिल दो बदमाश लूट के आभूषण बेचने जा रहे हैं. सूचना मिलते ही टीम बेलसर थाना क्षेत्र के जतकौली नहर के समीप से बाइक सवार दो बदमाश कुंदन कुमार और रंजन कुमार को पुलिस ने धर दबोचा. पकड़े गये बदमाशों के पास से गोरौल थाना क्षेत्र स्थित आभूषण दुकान में लूटे गए सोने और चांदी के आभूषण बरामद किया गया. पकड़े गये सभी अपराधियों ने अपराधियों ने गोरौल थाना क्षेत्र स्थित आभूषण दुकान में हुई लूट एवं बेलसर थाना क्षेत्र के में सीएसपी संचालक से हुई लूट घटना में अपनी अपनी संलिप्तता स्वीकार की. साथ अपने अन्य साथियों के बारे में पुलिस को बताया. पकड़े गये बदमाशों के निशानदेही पर पुलिस उनके अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
ये हैं गिरफ्तार आरोपित
विशाल कुमार, पानापुर गौराही, सदर थाना
कुंदन कुमार, भगवानपुर, वैशाली थानारंजन कुमार, भगवानपुर, वैशाली थाना
आरोपितों के पास से बरामद हुआ ये सामान
पांच जोड़ी चांदी के पायल
चांदी की चार अगुंठीचार जोड़ा बिछिया
सोने की तीन अगुंठीलूट में प्रयुक्त दो बाइकें
19 हजार चार सौ रुपयेएक मोबाइल बरामद
एक कट्टादो जिंदा कारतूस
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है