महनार. महनार नगर परिषद के लाहौरीचक में गोली मारकर युवक को जख्मी किये जाने के मामले की जांच में जुटी पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पूर्व में एक अन्य आरोपित की गिरफ्तारी हो चुकी है. एसडीपीओ प्रवीण कुमार ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस काॅन्फ्रेंस कर दी. उन्होंने कहा कि 18 जून को सरयू राय के तीन पुत्र कृष्ण राय, मदन राय और सुदामा राय ने अपने पड़ोसी के साथ मारपीट करते हुए फायरिंग किया था. सूचना मिलने पर महनार थाना अध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंची थी. मौके से कृष्ण राय को दो गोली के खोखे के साथ हिरासत में लिया गया था. छापेमारी के दौरान कुछ विदेशी शराब की भी बरामदगी भी घर से की गयी थी. मंगलवार को शराब के मामले में आरोपित सरयू राय को गिरफ्तारी किया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि सोमवार को उक्त आरोपितों द्वारा पीड़ित पक्ष के एक युवक को बंधक बनाने की सूचना मिली थी. उन्होंने बताया कि सोमवार की रात में सुदामा राय ने एक वीडियो जारी कर गोली मार कर जख्मी कर देने का आरोप लगाया था. सुदामा राय की ओर से घटना को लेकर कोई लिखित शिकायत नही की गयी है. बताया कि मिली सूचना के आधार ओर पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच में जो तथ्य सामने आयेगा उसी के आलोक के अग्रेतर करवाई की जायेगी.
चोरी के मामले में भी तीन धराये
महनार एसडीपीओ प्रवीण कुमार ने प्रेस वार्ता में चोरों की गिरफ्तारी एवं सामान की बरामदगी को लेकर भी जानकारी दिया. उन्होंने बताया कि सहदेई बुजुर्ग थाना क्षेत्र के चकेयाज में तीन दिनों पूर्व हुई चोरी की घटना में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपितों के पास से चोरी की गयी सामानों की भी बरामदगी की है. कहा कि 20 जून को चोरी की घटना हुई थी जिसको लेकर शुकलाल पासवान की पत्नी लालो देवी के लिखित शिकायत पर प्राथमिक दर्ज की गयी थी. एसडीपीओ ने बताया कि इस मामले को लेकर कांड संख्या 224/25 भारतीय न्याय संहिता की धारा 303 (2),317 (2),317(5) के तहत प्राथमिक की तहत की गयी थी. उन्होंने बताया कि इसी मामले की जांच के दौरान पुलिस ने चकेयाज गांव निवासी दुखन पासवान उर्फ गब्बर के पुत्र सचिन कुमार को गिरफ्तार किया गया. इसके पास से चोरी की गयी सिलाई मशीन बरामद हुई. सचिन कुमार से पूछताछ के आधार पर उसके दो सहयोगियों जितेंद्र पासवान के पुत्र कृष्ण कुमार एवं रामवृक्ष पासवान के पुत्र नीतीश कुमार को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि कृष्ण कुमार के पास से चोरी किये गये मोबाइल एवं नीतीश कुमार के पास से चोरी की गयी पंप सेट की मोटर बरामद की गयी. उन्होंने बताया कि सहदेई बुजुर्ग थाना की पुलिस ने इन तीनों को गिरफ्तार किया. इन तीनों को गिरफ्तारी के बाद न्यायालय में प्रस्तुत किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है