महुआ. महुआ थाना क्षेत्र के ताजपुर रोड में हुई सड़क दुर्घटना में एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह करीब दस बजे गांधी चौक के समीप ताजपुर रोड में एक महिला सड़क पार कर रही थी. उसी दौरान तेज रफ्तार बाइक ने बस से साइड लेने के दौरान टक्कर मार दी. ठाेकर लगने के बाद महिला सड़क पर गिर पड़ी. वहीं, बाइक सवार संतुलन खोकर डिवाइडर से टकरा गये. इस घटना में भरतपुर निवासी लक्ष्मी देवी के साथ ही बाइक सवार शेरपुर निवासी अरविंद कुमार और उसका साथी तेजू घायल हो गया. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है