महुआ. महुआ थाना क्षेत्र के भागवतपुर तरौरा गांव में सर्पदंश से एक बालक की मौत हो गयी. जिससे परिजनों में कोहराम मच गया. मृत बालक की पहचान नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड-तीन निवासी नंदकिशोर महतो के तीन वर्षीय इकलौता पुत्र आनंद कुमार के रूप में हुई. बालक की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. जानकारी के अनुसार आनंद पड़ोस के कुछ बच्चों के साथ बरगद के पेड़ के पास खेल रहा था. उसी दौरान विषैले सांप ने डस लिया. जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़ा. खून से लथपथ बालक को परिजनों ने इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के निजी क्लिनिक में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों मृत घोषित कर दिया. बालक की मौत की खबर मिलते ही मां खुशबू कुमारी को इस तरह सदमा लगा कि बेसुध हो गयी है. वही पिता के साथ ही अन्य परिजनों का रो रोककर बुरा हाल हुआ है. स्थानीय युवा समाजसेवी रविशंकर चौहान में बताया कि घटना की सूचना थाना तथा अंचल कार्यालय को दी गयी है. सगे संबंधी और ग्रामीण परिजनों को संभालने में जुटे है. बालक की मौत से क्षेत्र में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है