23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. पारिवारिक कहल से तंग आकर महिला ने की आत्महत्या

पटना के एक निजी अस्पताल मे इलाज के दौरान हुई मौत, मृतका के भाई ने नगर थाने में मृतका के पति पर हत्या का मामला कराया दर्ज

हाजीपुर. नगर थाना क्षेत्र के सांचीपट्टी मुहल्ले में शनिवार की रात एक महिला ने पारिवारिक कहल से तंग आकर जहर खाकर खुदकुशी कर ली. मृतक रीना देवी नगर थाना क्षेत्र के सांचीपट्टी मुहल्ला निवासी विशाल कुमार की पत्नी थी. इधर मृतक के घर पर मौत की सूचना मिलते ही घर पर कोहराम मच गया. घटना को लेकर मृतका के भाई ने नगर थाने में मृतका के पति विशाल कुमार पर हत्या का मामला दर्ज कराया है. मिली जानकारी के अनुसार रीना देवी की शादी दो साल पहले विशाल कुमार के साथ हुई थी. शनिवार की रात पारिवारिक विवाद को लेकर रानी देवी जहरीला खाने से उसकी तबीयत खराब हो गयी थी. पत्नी की तबीयत खराब देख उसके ससुराल वाले उसे आनन-फानन में पटना एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इधर मृतका के भाई को फोन पर सूचना मिली थी कि उसकी बहन की तबीयत खराब है. पटना के एक निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. सूचना मिलते ही मृतका का भाई व घर के अन्य सदस्य पटना स्थित निजी अस्पताल पहुंचे.,मगर उसके पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी. घटना के बाद मृतका का भाई शव को लेकर सदर अस्पताल पहुंच कर घटना की जानकारी नगर थाने की पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची नगर थाना के अवर निरीक्षक संजय कुमार सदर अस्पताल पहंच कर मृतका के परिजनों से पूछताछ के बाद शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया. जिसके बाद शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया.

क्या कहते हैं पदाधिकारी

इस संबंध में नगर थाना के अपर थानाध्यक्ष एसआइ संजय कुमार ने बताया कि पारिवारिक विवाद को लेकर एक महिला की जहर खा लिया था, जहां पटना के एक अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी थी. मौत के बाद मृतक के परिजन शव को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे थे. मृतक के परिजनों से पूछताछ के बाद शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया है. मृतका के भाई ने मृतका के पति पर हत्या का आरोप लगाते हुए नगर थाने में प्राथमिक दर्ज करायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel