हाजीपुर.
शहर के दिग्घी स्थित देवचंद महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रो तारकेश्वर पंडित ने एवं संचालन एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डा. प्रकाश कुमार ने किया. इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं, प्राध्यापकों और एनएसएस स्वयंसेवकों को तंबाकू, गुटखा, बीड़ी, सिगरेट एवं अन्य नशाजन्य पदार्थों के सेवन से दूर रहने तथा समाज को इसके दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करने की शपथ दिलाई गई. प्राचार्य प्रो. तारकेश्वर पंडित ने अपने संबोधन में कहा कि तंबाकू केवल एक आदत नहीं बल्कि एक धीमा जहर है जो स्वास्थ्य, परिवार और समाज तीनों को बर्बाद करता है. विद्यार्थियों को इससे दूर रहकर एक स्वस्थ समाज की नींव रखनी चाहिए.नशा उन्मूलन जैसे अभियान में युवओं की भागीदारी आवश्यक
एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डा. प्रकाश कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य केवल सेवा नहीं, बल्कि सामाजिक जागरूकता को भी बढ़ाना है. तंबाकू और नशा उन्मूलन जैसे अभियानों में युवाओं की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है. शपथ ग्रहण के उपरांत छात्र-छात्राओं ने नशा विरोधी पोस्टर और नारों के माध्यम से जागरूकता फैलाने का कार्य किया. कार्यक्रम में महाविद्यालय के कई प्राध्यापक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है