हाजीपुर. बिदुपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव से वैशाली पुलिस ने जिले के टॉप-10 वांछित अपराधियों में शामिल एक कुख्यात को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित की पहचान राजीव कुमार उर्फ रंजन, पिता वासुदेव सिंह, निवासी गोपालपुर के रूप में हुई है. इस संबंध में वैशाली एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि कुख्यात राजीव कुमार उर्फ रंजन की गिरफ्तारी के लिए सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार के नेतृत्व में बिदुपुर थानाध्यक्ष के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया था. टीम ने लगातार छापेमारी कर गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को गोपालपुर गांव से उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपित के खिलाफ बिदुपुर, राजापाकर और औद्योगिक थाना क्षेत्रों में चोरी, लूट, अपहरण और आर्म्स एक्ट सहित कुल सात आपराधिक मामले दर्ज हैं. वह लंबे समय से फरार चल रहा था और पुलिस को उसकी तलाश थी. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उससे पूछताछ की और फिर उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया. पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है