22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. मजदूरी मांगने पर ट्रैक्टर चालक को पिस्टल के बट से मारा, चाकू से गोदकर छीने 25 हजार

बिदुपुर थाना क्षेत्र की फतेहपुर-गोकुलपुर सड़क पर हुई घटना, फतेहपुर निवासी दिनेश पासवान के बेटे बिपिन कुमार के रूप में हुई चालक की पहचान

राघोपुर. बिदुपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर-गोकुलपुर सड़क पर बुधवार की दोपहर मकई दौनी की मजदूरी मांगने पर बदमाशों ने ट्रैक्टर चालक को पिस्टल के बट से मारा और चाकू मारकर 25 हजार रुपये लूट लिये. घायल के द्वारा शोर शराबा पर आसपास के लोग जुट गए. लोगों ने घायल ट्रैक्टर चालक को इलाज के लिए आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राघोपुर फतेहपुर भर्ती कराया. डाक्टर ने घायल का इलाज किया. ट्रैक्टर चालक फतेहपुर निवासी बिपिन कुमार पिता दिनेश पासवान बताया गया है. जानकारी के अनुसार विपिन कुमार गोकुलपुर निवासी पंकज राय पिता चंद्र दीप राय का ट्रैक्टर चलाता है. आरोप है कि विपिन ने गोकुलपुर निवासी मोहन राय का मकई का दौनी ट्रैक्टर से किया था. इसके बाद मकई दौनी का मजदूरी मांग तो आरोपित द्वारा गाली गलौज की गई. ड्राइवर के विरोध करने पर मोहन राय, रवि राय, परमहंस राय, राजेश राय सहित अन्य लोग मिलकर पिस्टल एवं बांस से हमला कर दिया. इसके साथ ही सीने में चाकू मारकर घायल कर दिया गया. ड्राइवर को सर और गर्दन मे गंभीर चोट लगी है. इस दौरान आरोपितों द्वारा विपिन के पाकेट से ट्रैक्टर के मालिक द्वारा दिया हुआ 25 हजार रुपया भी लूट लिया. इस संबंध में गाड़ी मालिक ने बताया कि बिपिन मकई दोनी करने की मजदूरी मांगी तो बदमाशों ने लाठी डंडा एवं चाकू से मार कर घायल कर दिया. वहीं, राघोपुर थाना अध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी घायल के द्वारा लिखित रूप में दी गई है. घटनास्थल बिदुपुर थाना क्षेत्र का है. इसलिए आवश्यक कार्रवाई हेतु आवेदन वहां भेजा जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel