हाजीपुर. नगर परिषद के सभागार में मंगलवार को बोर्ड की बैठक आयोजित की गई. बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता सभापति डॉ संगीता कुमारी ने किया. बोर्ड की बैठक में हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह शामिल हुए. बैठक में कुछ योजना नगर परिषद एवं कुछ योजना राज्य को भेजी गई. बोर्ड में आपका शहर आपकी बात संवाद कार्यक्रम से मिले फीडबैक पर चर्चा की गई. शहर में जाम की समस्या को देखते हुए ट्रैफिक लाइट सिग्नल लगाने का निर्णय लिया गया.
बैठक के दौरान बताया गया कि इस संबंध में एस्टीमेट बनवाकर अगर संभव होगा तो नगर परिषद निर्माण कराएगी या राज्य सरकार को भेजा जाएगा. शहर के सभी वार्ड में कचड़ संग्रहण करने के लिए कचरा ढोने के लिए एक और गाड़ी खरीद कर वार्ड में दिया जाएगा. नगर परिषद कार्यालय के दक्षिण में पांच फ्लोर का आधुनिक मार्केट का निर्माण होगा है. शहर में आईएमए हाल का निर्माण होगा, जो 20 वर्षों से कोर्ट में निर्णय के बाद भी काम नहीं हो पा रहा था. उससकी स्वीकृति बोर्ड में ली गई. बोर्ड की बैठक में सभापति डॉ संगीता कुमारी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि बोर्ड की सहमति से कई निर्णयों पर मुहर लगी है, जिसमें से शहर में पांच तल्ला आधुनिक मार्केट काॅम्प्लेक्स बनेगा, गांधी चौक पर आइएमए हॉल का निर्माण, सभी वार्डो में एक-एक और कचड़ा संग्रहण के लिए गाड़ी का क्रय, शहर में जाम को देखते हुए ट्रैफिक लाइट लगवाने के निर्णय जैसे और कई निर्णय पर मुहर लगी है. जिससे शहर के विकास में चार चांद लग जाएगा. बोर्ड की बैठक में उपसभापति कंचन कुमारी समेत सभी वार्ड पार्षद समेत नगर परिषद के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.बोर्ड की बैठक में नाला उड़ाही को लकर पार्षदों ने की शिकायत
बैठक में कई वार्ड पार्षदों ने नाला उड़ाही के काम ठीक से नहीं करने पर बोर्ड से शिकायत किया. पार्षदों ने कहा की बरसात आ चुका है और नाले की ढंग से उड़ाही नहीं हुई, जिससे जलजमाव का डर बना हुआ है जिस पर सभापति ने सफाई करने वाली एजेंसी के प्रतिनिधि बुलाकर फटकार लगाया और अगले 15 दिन में सभी नालों को फिर से उड़ाही करने का निर्देश दिया और पार्षदों से कहा कि जब तक उन्हें नाला साफ नहीं लगेगा तब तक नाले की सफाई कराते रहना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है