भगवानपुर. प्रखंड मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के तत्वाधान में सराय बाजार में प्रतिष्ठान के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव प्रो श्याम नारायण चौधरी की आठवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में प्रखंड अध्यक्ष कुणाल कुमार गुप्ता के नेतृत्व में स्व चौधरी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस मौके पर प्रतिष्ठान के प्रभारी राजेश्वर प्रसाद गुप्ता ने कहा प्रो चौधरी की कमी आज भी प्रतिष्ठान के हर सदस्यों को खलती है. मानव के अधिकार के प्रति वो हमेशा आगे रहा करते थे. वे शोषित, दलितों, पीड़ितो की हमेशा मदद में सबसे आगे रहा करते थे. महान व्यक्तित्व के धनी इंसान थे. वहीं प्रतिष्ठान के प्रखंड अध्यक्ष कुणाल कुमार गुप्ता ने कहा कि प्रो. चौधरी हमेशा मानवाधिकार पर चिंतन करने वाले इंसान थे. उन्होंने अपनी सारी उम्र समाजसेवा में गुजारी. श्रद्धांजलि सभा में चितरंजन भगत, हरिनारायण केसरी, सुनील कुमार बेनु, विनोद रजक, निर्भय कुमार अमरोही, महेश कुमार गुड्डू, नीरज कुमार अमरोही, कुश कुमार, विनायक सहित काफी संख्या में प्रतिष्ठान के सदस्यों ने श्रद्धांजलि अर्पित की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है