राजापाकर. बरांटी थाना क्षेत्र के दयालपुर गांव निवासी राम नरेश राय की पुत्री सोनी कुमारी ने महिला थाना हाजीपुर में लिखित आवेदन देकर ससुराल पक्ष के लोगों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है. कहा गया है कि उसके पति, सास, ससुर तथा देवर द्वारा मारपीट एवं प्रताड़ित किया जाता है. बताया गया कि उसकी शादी वर्ष 2020 में बरांटी थाना क्षेत्र के फुलहारा गांव निवासी विकास कुमार राय के साथ हुई थी. शादी के समय उसके पिता ने जमीन बेचकर 8 लाख रुपये उपहार स्वरूप दिया था. शादी के बाद एक साल तक सब ठीक रहा. उसके बाद ससुराल पक्ष द्वारा कार की मांग की जाने लगी. जिसे देने में असमर्थ होने पर उसे प्रताड़ित किया जाने लगा. महिला ने आरोप लगाया है कि दिन-रात उसकी सांस रामकली देवी, गौतमी निभा देवी, पति विकास कुमार उसके साथ मारपीट करते रहते है. पूर्व में पीड़िता ने बरांटी थाने में मामले को लेकर आवेदन दिया था. लेकिन पुलिस के स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी तो थक हार कर महिला थाना हाजीपुर में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है