लालगंज नगर. लालगंज-हाजीपुर मुख्य मार्ग पर घटारो गांव के समीप बीच सड़क पर एक ट्रक के खराब हो जाने से तीन घंटे तक यातायात बाधित रहा. सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी, जिससे राहगीरों और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मार्ग पर आये दिन इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं. ओवरलोड ट्रकों के कारण कभी गुल्ला टूटने तो कभी अन्य तकनीकी खराबी से रास्ता जाम हो जाता है. इस समस्या का सबसे अधिक असर एंबुलेंस सेवा पर पड़ता है. बावजूद इसके स्थानीय प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है. सोमवार को भी करीब तीन घंटे बाद ट्रक की खराबी दूर होने पर आवागमन सामान्य हो सका. थानाध्यक्ष कुणाल कुमार आजाद ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को ठीक कराकर रास्ता खाली कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है