हाजीपुर. शहर में एक बड़ा हादसा होते बच गया- होते बच गया, जब पटना से छपरा की ओर जा रहा एक बालू लदा ट्रक अनियंत्रित होकर ओवरब्रिज की रेलिंग तोड़ते हुए रेलवे ट्रैक से कुछ दूरी पर जा गिरा. घटना के बाद आसपास के स्थानीय लोगों जुट गए. घायल ट्रक चालक को सदर अस्पताल लाया गया. जहां उसकी हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. घायल चालक अमरनाथ राय राघोपुर प्रखंड के करमोपुर गांव कर रहने वाला बताया गया.
पटना से छपरा जा रहा था ट्रक
मिली जानकारी के अनुसार पटना से छपरा जा रही एक बालू लदा एक ट्रक जैसे ही रामाशीष ओवरब्रिज पर चढ़ा कि वह अनियंत्रित होकर ओवरब्रिज की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे गिर गया. ट्रक से नीचे गिरते ही ट्रक का कई हिस्सा बिखर गया. इस घटना में ट्रक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घटना के बाद आसपास के स्थानीय लोग जुट गए. लोगों ने तत्काल घटना की सूचना सदर थाने की पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची डायल 112 की टीम मौके पर पहुंच कर घायल चालक को आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंची. चालक की हालत गंभीर प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर देख उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. हादसे के समय रामाशीष चौक के नजदीक ही नगर परिषद की टीम भी अतिक्रमण हटाने का अभियान चला रही थी. हादसे की सूचना पर लोग पहुंचे और ट्रक को रेलवे ट्रेक से और दूर किया गया. सूचना पर सदर एसडीओ रामबाबू बैठा, एसडीपीओ ओमप्रकाश और नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार भी मौके पर पहुंच गए.
हाजीपुर-बछवाड़ा रेल लाइन के उपर से रामाशीष चौक फ्लाई ओवर गुजरता है. इसी फ्लाई ओवर पर ये घटना हुई है. इस रेलवे ट्रैक से कई एक्सप्रेस और सुपर फास्ट ट्रेनें गुजरती हैं. जिस दौरान अगर कोई ट्रेन गुजर रही होती तो बड़ा हादसा हो सकता था. स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ देर पहले कुछ लोग ओवरब्रिज के नीचे खड़े थे. अगर कुछ समय पहले यह ट्रक नीचे गिरता तो ओवरब्रिज के नीचे खड़े लोगों की जान जा सकती थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है