26.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. गांधी सेतु पर चलते तेल टैंकर में लगी आग

गांधी सेतु के पाया संख्या 19 के पास हुआ हादसा, ड्राइवर ने कूदकर बचायी जान

हाजीपुर. गंगाब्रिज थाना क्षेत्र अंतर्गत गांधी सेतु के पाया संख्या 19 के पास हाजीपुर से पटना जाने वाली लेन पर एक टैंकर में अचानक आग लग गयी. टैंकर के अगले हिस्से में शॉर्ट सर्किट से आग लगते ही चालक ने तत्काल गाड़ी को रोक कर घटना की सूचना डायल 112 की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर टैंकर में लगी आग देख घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड तथा गंगाब्रिज थाना की पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. इस दौरान एक बड़ा हादसा टल गया. गंगाब्रिज थाना की पुलिस ने क्रेन की मदद से जले ट्रक को हटा कर यातायात परिचालन शुरू कराया.

पटना की ओर जा रहा था टैंकर

जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह हाजीपुर से पटना की ओर जा रही एक तेल टैंकर के इंजन में गांधी सेतु के पाया संख्या 19 के पास अचानक आग लग गयी. शॉर्ट सर्किट से आग लगने तथा दुर्गंध आने पर चालक ने समझदारी दिखाते हुए गाड़ी को किनारे में खड़ा कर दिया तथा पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी. सूचना मिलते ही दो फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच कर बाग पर काबू पा लिया. घटना की सूचना मिलते ही गंगाब्रिज थानाध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर हाजीपुर से पटना जाने वाली लेन पर गाड़ी को रोक दिया. आग बुझने के बाद पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त टैंकर को हटाकर थाना ले आयी. बताया गया कि टैंकर में पेट्रोल लोग था. इससे एक बड़ा हादसा टल गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि गांधी सेतु के पूर्वी लेन के पाया संख्या 19 के पास एक तेल टैंकर के अगले हिस्से में आग लग गयी थी. मौके पर पहुंच कर आग फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाई है. टैंकर को सेतु से हटा कर यातायात शुरु करा दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel