देसरी.
देसरी थाना क्षेत्र के हाजीपुर-जंदाहा मार्ग एनएच 322 पर गाजीपुर चौक के पास सड़क की एक तरफ पीपल का पेड़ तो दूसरी तरफ बिजली का पोल हादसे को आमंत्रण दे रहे हैं. मंगलवार की रात एक बजे के करीब एक ट्रक वहां से गुजरने के दौरान लोहे के पोल में जबरदस्त टक्कर मार दी. इस दौरान एक बड़ा हादसा टल गया. बिजली के तार से निकली चिंगारी एवं धमाका की आवाज सुनकर जबतक लोग जगे, चालक तेजी से ट्रक ले भाग निकला. घटना के बाद गाजीपुर फीडर में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गयी. इससे गाजीपुर, उफरौल, मोहिउद्दीनपुर गराही, हुदहुदपुर, शेरपुर, बहंसी आदि गांव का बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी. भीषण गर्मी में बिजली कटने से लोगों को पूरी रात परेशानी झेलनी पड़ी. वहीं बिजली नहीं रहने के कारण जलापूर्ति भी बंद हो गयी.घटना की जानकारी मिलते ही विद्युत विभाग के कर्मियों ने घटना स्थल पर पहुंचकर तार जोड़ने के जुट गए. विभाग के कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद बुधवार की सुबह दस बजे विद्युत आपूर्ति बहाल कर दिया. बताया गया कि सेंट्रल बैंक के पास सड़क किनारे पीपल के पेड़ और पोल से कभी भी बड़ा हादसा होने की संभावना है. पीपल के पेड़ या पोल पर चमकीला रेडियम स्टीकर भी नहीं लगाया गया है. जिसके कारण आए दिन रात में वाहन पेड़ से टकरा कर हादसे का शिकार हो रहा है. एनएचआई द्वारा भी सुरक्षा को लेकर वहां कोई संकेत चिन्ह या रेडियम नही लगाया गया है. स्थानीय लोगों ने सड़क के पास से पेड़ को हटाने या तत्काल रेडियम स्टीकर लगाने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है