हाजीपुर. शहर में हुई दो घंटों की बारिश के बाद शहर के कई जगहों पर जलजमाव ने नगर परिषद की पोल खोल कर रख दी. बुधवार की दोपहर दो घंटे के बारिश से शहर के सड़कों और मोहल्लों में जलजमाव के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़. शहर के अस्पताल रोड, गांधी चौक ,सिनेमा रोड की सड़कें बारिश के बाद तालाब में तब्दील हो गयी. बारिश से पहले नगर परिषद द्वारा किए गए लाख दावे ने दो घंटे के बारिश ने नगर परिषद की पोल खोलकर रख दी है .गांधी चौक, अस्पताल रोड सहित कई सड़कों और मोहल्लों में बारिश का पानी जम जाने से लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. गांधी चौक से अस्पताल रोड के बीच घुटने पर जमा पानी के कारण वाहनों के साथ-साथ आम लोगों को पैदल आने-जाने में भी परेशानी हो रही है. सदर अस्पताल के इमरेजेंसी वार्ड के सामने बारिश का पानी जमा होने के कारण अस्पताल में आने जाने वाले रोगियों उनके परिजनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
जर्जर सड़कों ने बढ़ायी समस्या
अस्पताल रोड से थाना चौक व सुभाष चौक से रामप्रसाद चौक के बीच तो बारिश के बाद इन सड़कों पर कीचड़ की वजह से लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. खासकर बाइक सवार जरा सी असावधानी होने पर हादसे का शिकार होकर चोटिल हो जा रहे हैं. शहर में बारिश की पानी से जलजमाव व कीचड़ के साथ कई सड़कें जर्जर से होने हाजीपुर शहर की बदहाल स्थिति पर लोगों में काफी आक्रोश दिख रहा है. खास कर अस्पताल रोड से थाना चौक व मड़इ रोड से रामप्रसाद चौक के बीच जलजमाव व कादो-कीचड़ से सनी सड़क पर लाेगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है., हालांकि मानसून आने के पहले से ही शहर में नालों की सफाई की जा रही है. नगरवासियों को जलजमाव की समस्या का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए नगर परिषद की ओर से सभी नालों की उड़ाही करायी गयी थी, मगर इसके बाद ही दो घंटों की बारिश के बाद शहर की कई सड़कों पर जलजमाव व कादो-कीचड़ से लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है