हाजीपुर. हरियाणा में आगामी 26 से 29 जून तक आयोजित साॅफ्ट टेनिस की राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए वैशाली जिले के दो खिलाड़ियों का चयन बिहार टीम में हुआ है. इस प्रतियोगिता में जिले की एक बेटी और एक बेटे का चयन हुआ है. इन दोनों खिलाड़ियों का चयन पिछले दिनों पटना के पाटलिपुत्र मैदान में आयोजित साॅफ्ट टेनिस की प्रतियोगिता में इनके प्रदर्शन के आधार पर हुआ. पटना में हुई राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में वैशाली की टीम ने भी हिस्सा लिया था. इसी प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर बिहार की टीम में वैशाली की सृष्टि कुमारी एवं मो. अजान अख्तर का चयन किया गया. यह दोनों खिलाड़ी वैशाली जिला साॅफ्ट टेनिस संघ की ओर से खेलते हैं. दोनों खिलाड़ी हाजीपुर के ही रहने वाले हैं. चयनित खिलाड़ी सृष्टि गुप्ता जौहरी बाजार के रहने वाले आनंद कुमार एवं रेखा देवी की पुत्री हैं, वहीं बालक वर्ग में चयनित मो. अजान अख्तर, पिता आलम एवं माता रिजवाना खातून के बेटे हैं. इस मौके पर वैशाली जिला साॅफ्ट टेनिस संघ के अध्यक्ष कृष्ण भगवान सोनी उर्फ कृष्णा सोनी ने दोनों खिलाड़ियों को माला और बुके देकर सम्मानित कर रवाना किया. इस मौके पर कृष्णा सोनी ने कहा कि जीतकर आने के बाद खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया जायेगा. इस मौके पर संघ के विनोद कुमार धोनी और वैशाली जिला साॅफ्ट टेनिस संघ के सचिव रवि रंजन कुमार भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है