22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. बैकुंठपुर की दो सगी बहनें बिहार पुलिस में हुई चयनित

पूजा और अंशु साधारण परिवार से ताल्लुक रखती हैं, इनके पिता जय प्रकाश शर्मा टेंट व्यवसाय चलाते हैं, जबकि मां निर्मला देवी गृहिणी हैं

राजापाकर. मेहनत और लगन से किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है. इस बात को सच कर दिखाया है राजापाकर प्रखंड के बैकुंठपुर पंचायत की दो सगी बहनों ने. बैकुंठपुर गांव निवासी जय प्रकाश शर्मा और निर्मला देवी की दो बेटियां पूजा और अंशु ने बिहार पुलिस में सिपाही पद के लिए अंतिम रूप से चयनित होकर क्षेत्र का मान बढ़ाया है. पूजा और अंशु साधारण परिवार से ताल्लुक रखती हैं. इनके पिता जय प्रकाश शर्मा टेंट व्यवसाय चलाते हैं, जबकि मां निर्मला देवी गृहिणी हैं. कठिन आर्थिक परिस्थितियों के बावजूद दोनों बहनों ने कठिन परिश्रम और आत्मविश्वास के बल पर यह मुकाम हासिल किया है. इनकी इस सफलता पर पूरे गांव में खुशी की लहर है. मुखिया संघ जिला अध्यक्ष सह बैकुंठपुर पंचायत के मुखिया मंजेलाल राय, पूर्व जिला परिषद सदस्य आरती राय, जदयू प्रखंड अध्यक्ष अवधेश राय, सरपंच शंकर सिंह, रविकांत राय, पंकज शर्मा, पैक्स अध्यक्ष ज्योति शर्मा, माधव सिंह, बजरंग सिंह, अनिल सिंह, चंदन कुमार ,गुड्डू सिंह, मुकेश शर्मा, अनिल कुमार शर्मा सहित शिक्षकों और ग्रामीणों ने दोनों बहनों और उनके माता-पिता को बधाइयां दी हैं. गांव के लोगों का कहना है कि पूजा और अंशु आज क्षेत्र की बेटियों के लिए प्रेरणा बन गई हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel